शिप्रा पथ थाना पुलिस ने 27 जुलाई को महारानी फार्म स्थित दुर्गापुरा चाय की थड़ी से किडनैप किए गए छात्र को किडनैप करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल और एटीएम बरामद किए हैं।
थानाप्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने गिरफ्तार आरोपी प्रहलाद सिंह भाटी और मोहम्मद आदिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पाली के सोजत से तकनीकी टीम और मुखबीर की मदद से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों से अपहरण की वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल, डंडा और पीड़ित से लूटा गया मोबाइल और उसके एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
चाय की थड़ी से किया था अपहरण
बदमाशों ने 27 जुलाई को दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म के पास एक चाय की थड़ी से इनोवा सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हरकेश मीणा नाम के युवक का अपहरण किया था। किडनैपिंग की इस वारदात को अंजाम देने के लिए हरकेश मीणा का दोस्त शिव प्रकाश झांसा देकर उसे कार खरीदने के बहाने एक चाय की थड़ी पर लेकर आया। इस दौरान इनोवा सवार आधा दर्जन बदमाश मौके पर आए, और हरकेश मीणा को किडनैप कर उदयपुर ले गए। इस दौरान बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर हरकेश मीणा के साथ पहाड़ियों पर जमकर मारपीट की, और उसे बंधक बना लिया।
मारपीट कर मांगी दस लाख रुपए की फिरौती
बदमाश मारपीट कर हाथ पांव बांधकर गाड़ी में पटक कर उसके एक अन्य साथी लक्ष्य चौधरी के फ्लैट पर ले गए और मारपीट की।बदमाशों ने 2 दिन तक मारपीट करते हुए हरकेश के अकाउंट से ऑनलाइन दस हजार रुपए डलवा लिए। फिर बाद में परिजनों को मोबाइल पर धमकी देते हुए ₹10 लाख रूपये की फिरौती मांगी। जान का खतरा होने पर और मारपीट के डर से हरकेश मीणा ने जयपुर चलने पर 10 लाख रुपए देने की बात कही। रात को उदयपुर में अपहरणकर्ता फ्लैट पर सो गए, जैसे ही बदमाशों को नींद आई। ठीक वैसे ही पीड़ित हरकेश मीणा खुद को उनके चंगुल से छुड़ाकर घायल अवस्था में उदयपुर के नजदीकी सुखेर थाने पहुंच गया। यहां पहुंचने पर उसने परिजनों को और पुलिस को पूरी आपबीती बताई। घटना के बाद सुखेर थाना पुलिस ने घायल अवस्था में हरकेश मीणा को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। लेकिन घटना के बाद सभी बदमाश उदयपुर से फरार हो गए। मोबाइल फोन पर मिली जानकारी पर परिजन उदयपुर पहुंचे और हरकेश को जयपुर लेकर आए।
इस तरह दबोचे बदमाश
पीड़ित के भाई लोकेश मीणा ने 31 जुलाई को शिव प्रकाश मीणा समेत अन्य बदमाशों के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुखबिर की इत्तला पर और तकनीकी टीम की मदद से अपहरण करने वाले दो बदमाशों प्रहलाद सिंह भाटी और मोहम्मद आदिल को पाली जिले में दबोच लिया। शिप्रा पथ थाने लाने के बाद जब पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो पता चला हरकेश मीणा के दोस्त शिव प्रकाश मीणा ने किडनैपिंग की यह सारी योजना तैयार की थी। योजना के तहत शिव प्रकाश ने हरकेश मीणा को एक बड़ा सटोरिया बताया और हरकेश मीणा के काफी रुपए कमाने पर फिरौती मांगने की यह साजिश रच डाली। योजना के तहत शिव प्रकाश ने आरोपी प्रहलाद सिंह और उसके साथी मोहम्मद आदिल, उदयपुर के साथी लक्ष्य चौधरी, समीर खान और इरफान के साथ मिलकर इनोवा गाड़ी किराए पर लेकर किडनैपिंग की इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि इस पूरे प्रकरण में अभी समीर खान, इरफान, लक्ष्य चौधरी फरार चल रहे हैं। शिप्रा पथ थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ के मुताबिक फरार आरोपी जल्दी गिरफ्तार होंगे। और किराए पर गाड़ी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं।