
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान रथ पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओपी बुनकर ने रथयात्रा मार्ग का जायजा लिया।
आयोजक 17 जुलाई को निकलने वाली रथयात्रा में रथ की सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए आयोजकों ने सहमति प्रदान की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बुनकर के साथ रथ समिति के भूपेंद्रसिंह भाटी, गोविंद सोनी, इकबाल इली, कैलाश सोनी, कैलाश जीनगर, राजेंद्र श्रीामली ने रथयात्रा मार्ग का जायजा लिया।
नगर निगम ने रास्ते में पेचवर्क के साथ ही रोशनी के प्रबंधन शुरू कर दिए हैं। जितेंद्रसिंह राठौड़ द्वारा रथयात्रा की शुरुआत पर 500 किलो प्रसाद वितरित किया जाएगा।
रथयात्रा में इस बार एक हाथी, 21 घोड़े, पांच बैण्ड व विभिन्न समाज-संगठनों की 40 झाकियां शामिल होंगी। अब तक 25 झांकियों का पंजीयन हो चुका है।
भक्तों को जगदीश चौक पर ध्वजा पताकाएं वितरित की जाएंगी। विभिन्न समाजों के सदस्य पारंपरिक वेशभूष के साथ नंगे पैर रथ को रस्सी से खींचेंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
