21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रह्मांड हमारी सोच से कहीं ज्यादा तेजी से खत्म हो रहा है

वैज्ञानिकों के अनुसार, ब्रह्मांड पहले की तुलना में ज़्यादा तेज़ी से खत्म हो रहा है। हालांकि, इसका अंत अभी भी बहुत दूर है — लगभग 10^78 साल बाद। यह समय सफेद बौने तारों के पूरी तरह क्षय होने में लगेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
earth ends

earth ends

जयपुर.वैज्ञानिकों ने बताया है कि ब्रह्मांड पहले की तुलना में ज़्यादा तेज़ी से खत्म हो रहा है।

हालांकि, इसका अंत अभी भी बहुत दूर है — यह लगभग 10^78 (यानि एक के बाद 78 शून्य) साल बाद होगा। फिर भी, यह पहले के अनुमान 10^1100 साल से बहुत कम है।

यह समय सफेद बौने तारों (White Dwarf Stars) को पूरी तरह से खत्म होने में लगेगा। ये तारे ब्रह्मांड की सबसे लंबे समय तक टिकने वाली चीजें माने जाते हैं।

यह नया अध्ययन 2023 के एक पुराने शोध पर आधारित है, जिसमें बताया गया था कि सिर्फ ब्लैक होल ही नहीं, बल्कि दूसरी चीजें भी हॉकिंग रेडिएशन जैसी प्रक्रिया से धीरे-धीरे गायब हो सकती हैं। इस बार वैज्ञानिकों ने यह जानने की कोशिश की कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा।

शोध के प्रमुख वैज्ञानिक हाइनो फाल्के ने कहा, "ब्रह्मांड का अंत हमारी उम्मीद से जल्दी आएगा, लेकिन फिर भी इसमें बहुत लंबा समय लगेगा।"

यह खोज स्टीफन हॉकिंग की 1975 में दी गई थ्योरी पर आधारित है। उन्होंने कहा था कि ब्लैक होल से भी ऊर्जा (जैसे कि कण और रेडिएशन) बाहर निकल सकती है। धीरे-धीरे, इसी प्रक्रिया से ब्लैक होल खत्म हो जाते हैं।

किसी भी चीज़ को इस तरह खत्म होने में कितना समय लगेगा, यह उस चीज़ की घनता (density) पर निर्भर करता है। जैसे न्यूट्रॉन तारे और तारे से बने ब्लैक होल को 10^67 साल लगते हैं।

वैज्ञानिकों ने बताया कि चंद्रमा या एक इंसान को खत्म होने में 10^90 साल लग सकते हैं — लेकिन इससे पहले ही और कई वजहों से वे शायद गायब हो जाएँ।

यह अध्ययन Journal of Cosmology and Astroparticle Physics नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।