1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने पहुंची पीड़िता बोली-साहब! जिसे माना खुदा, वो ही निकला बेवफा…, जानें क्या है मामला

जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में एक युवती के भाई से दोस्ती गांठ कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को शादी का झांसा देकर आरोपी ने संबंध बनाए और उसके बाद शादी से मना कर दिया। आरोपी एक अन्य महिला को नाते ले आया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 03, 2023

dig-rapen_1.jpg

जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में एक युवती के भाई से दोस्ती गांठ कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को शादी का झांसा देकर आरोपी ने संबंध बनाए और उसके बाद शादी से मना कर दिया। आरोपी एक अन्य महिला को नाते ले आया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ेः मामा निकला कंस, विधवा भांजी की वायर से गला घोंटकर की हत्या


पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक युवती ने शंकर चंदेल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह अपने भाई के साथ जगतपुरा में रहती थी। वहां आरोपी अक्सर आता रहता था। एक दिन अकेला देखकर उसने भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह रोने लगी तो आरोपी ने उसे यह कहकर दिलासा दी कि वह भी उसके समाज का ही है, उसके साथ शादी कर लेगा। उसने यह भी बताया कि पत्नी को उसने तलाक दे रखा है।

यह भी पढ़ेः जयपुर में घना कोहरा, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा गाड़ी धीरे चलाएं

आरोपी के परिवार वालों ने भी की मारपीट
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने पता किया तो सामने आया कि वह दूसरे समुदाय से है। जब वह उसके माता पिता से मिली तो उन्होंने भी उसके साथ शादी करने के लिए हां कर दी। पीड़िता का कहना है कि जब उसने अपने घर वालों को यह बात बताई तो वह भी मान गए। इसी दौरान शंकर ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी वह शादी के लिए कहती तो वह उसे झूठे आश्वासन देने लगा। इसी दौरान पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया। पीड़िता ने बताया कि बेटी 6 साल की हो चुकी है, उसके बाद भी वह उससे शादी नहीं कर रहा है। हद तो तब हो गई जब शंकर एक अन्य महिला को भी नाते लेकर आ गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शंकर के परिवार वालों ने भी उसके साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।