
जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में एक युवती के भाई से दोस्ती गांठ कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को शादी का झांसा देकर आरोपी ने संबंध बनाए और उसके बाद शादी से मना कर दिया। आरोपी एक अन्य महिला को नाते ले आया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक युवती ने शंकर चंदेल के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वह अपने भाई के साथ जगतपुरा में रहती थी। वहां आरोपी अक्सर आता रहता था। एक दिन अकेला देखकर उसने भाई को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह रोने लगी तो आरोपी ने उसे यह कहकर दिलासा दी कि वह भी उसके समाज का ही है, उसके साथ शादी कर लेगा। उसने यह भी बताया कि पत्नी को उसने तलाक दे रखा है।
आरोपी के परिवार वालों ने भी की मारपीट
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने पता किया तो सामने आया कि वह दूसरे समुदाय से है। जब वह उसके माता पिता से मिली तो उन्होंने भी उसके साथ शादी करने के लिए हां कर दी। पीड़िता का कहना है कि जब उसने अपने घर वालों को यह बात बताई तो वह भी मान गए। इसी दौरान शंकर ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी वह शादी के लिए कहती तो वह उसे झूठे आश्वासन देने लगा। इसी दौरान पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया। पीड़िता ने बताया कि बेटी 6 साल की हो चुकी है, उसके बाद भी वह उससे शादी नहीं कर रहा है। हद तो तब हो गई जब शंकर एक अन्य महिला को भी नाते लेकर आ गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शंकर के परिवार वालों ने भी उसके साथ मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Updated on:
03 Jan 2023 01:41 pm
Published on:
03 Jan 2023 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
