18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीडि़त पक्ष ने दुकान व चारे को किया आग के हवाले

बाइक सवार की मौत का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
The victim side set the shop and fodder on fire

Bike rider's death case

प्रकरण में गिरफ्तार पिता-पुत्र को भेजा जेल
मोहनगढ़ (जैसलमेर). कस्बे से लगभग दस किमी दूर नाचना रोड़ पर हमीरनाडा के पास सोमवार शाम को बोलेरो कैंपर से बाइक को टक्कर मारकर व बाइक सवार की कुचलकर कथित तौर पर हत्या करने को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को मृतक तायर खां पुत्र खान मोहम्मद का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की निगरानी में ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अंतिम संस्कार करने के बाद पीडि़त पक्ष के कुछ लोगों ने आरोपी पक्ष की डूडी फांटे पर आई चाय की दुकान व चने के चारे को आग के हवाले कर दिया, वहीं कुछ ही दूरी पर वन पट्टी में जिस झोंपड़ी में रह रहे थे, उसे भी आग के हवाले कर दिया। झोंपड़ी से आरोपी पक्ष ने विवाद होते ही सारा सामान खाली कर दिया था। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मोहनगढ़ पुलिस थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए, जहां पर पानी डालकर आग पर काबू पाया । इससे पहले ही ईटों के कमरे के आगे बना छपरा जल गया था, चारा भी काफी जल गया था। युवक तायर खां उर्फ ताहिर खां की हत्या के मामले में गिरफ्तार पिता-पुत्र इस्मायल खां और अलाबचाया खां को कोर्ट में पेश किया गया, जिन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।

ट्रेन के डिब्बे में लगी लगी
जोधपुर. जोधपुर रेलवे सिटी स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक खाली ट्रेन के डिब्बे में बुधवार रात आग लग गई, आग से कोई जनहानि नहीं हुई। ४ फायर ब्रिगेड गाडियां पहुंची व आग पर काबू पा लिया गया।
रींगस. फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बों में अचानक आग लग गई। दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।