
बीसलपुर परियोजना की पाइप लाइन बिछाने का काम होगा शुरू, यातायात होगा डायवर्ट
जन-स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर की ओर से बीसलपुर प्रोजेक्ट के तहत ओ.टी.एस. चौराहा से के.वी.3, रॉयल्टी तिराहा, शांतिपथ जवाहर नगर बाईपास, श्री सतसई पीजी कॉलेज, पिंक एस्क्वायर मॉल, गुरूद्वारा मोड, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाईपास होकर न्यू फिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक पानी की पाईप लाईन बिछाने का कार्य फेज वाईज किया जाना प्रस्तावित हैं।
इस कार्य के प्रथम फेज में अरण्य भवन (रॉयल्टी तिराहा) से शांती पथ तिराहा जवाहर नगर बाईपास तक पाईपलाईन बिछाने का कार्य पूर्ण होने पर इस मार्ग पर यातायात का संचालन शुरू करवा दिया गया है।
द्वितीय फेज में शांती पथ तिराहा से सतसाई कॉलेज जवाहर नगर बाईपास तक पाईपलाईन बिछाने के कार्य 4 अप्रेल से 27 अप्रेल 2023 तक किया जाना प्रस्तावित हैं।
इस तरह होगा यातायात का संचालन
शांति पथ तिराहा से सतसांई कॉलेज जवाहर नगर बाईपास तक भारी वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
शांति पथ तिराहा जवाहर नगर बाईपास से रोटरी सर्किल की तरफ जाने वाले वाहन चालक शांति पथ, टूटी पुलिया, पानी की
टंकी, जेडीए चौराहा, त्रिमूर्ति, गोविन्द मार्ग होकर रोटरी सर्किल जा सकेगें।
रोटरी सर्किल से झालाना की तरफ आने वाले वाहन चालक टी.पी. नगर,गुरूद्वारा मोड़, गोविन्द मार्ग, त्रिमूर्ति जेएलएन मार्ग
होकर आ सकेगें।
रोटरी सर्किल से रॉयल्टी तिराहे की तरफ जाने वाले हल्के वाहन एवं दुपहिया वाहन सतसांई कॉलेज-टीला नम्बर 7-जवाहर नगर
मार्ग-शांतिपथ मार्ग-शांतिपथ होकर जा सकेंगे।
यातायात डायर्वजन के दौरान रोटरी सर्किल से सतसांई कॉलेज के मध्य सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग निषेध रहेगी।
शांति पथ तिराहा से सतसांई कॉलेज जवाहर नगर बाईपास के मध्य आवासीय कॉलोनियों के वाहनों का वैकल्पिक मार्गो से
आवागमन निर्बाध रहेगा।
सतसांई कॉलेज से पिंक स्क्वायर मॉल वाले मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
कार्य के दौरान आमजन, यात्रियों व वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क पर समुचित डिवाईडर, सुरक्षा के उपकरण एवं
वाहन चालकों की सुविधा के लिए समुचित यातायात सूचना बोर्ड/ऐरो मार्क लगाए जाने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
Published on:
03 Apr 2023 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
