13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव वाले जिलों के कार्यकर्ता शामिल नहीं होंगे रैली में

जयपुर। कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली महंगाई हटाओ रैली को लेकर पार्टी नेताओं ने तैयारियां शुरु कर दी है। प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलों में पहुंचना शुरू हो गए है और वे विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें ले रहे है ताकि रैली सफल बनाई जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Dec 04, 2021

ajay makan

ajay makan

जयपुर। कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली महंगाई हटाओ रैली को लेकर पार्टी नेताओं ने तैयारियां शुरु कर दी है। प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलों में पहुंचना शुरू हो गए है और वे विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें ले रहे है ताकि रैली सफल बनाई जा सके। सीएम अशोक गहलोत ने कल मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर रैली की तैयारियां करें। रात को गहलोत ने सभी मंत्रियों को नए सिरे से प्रभार वाले जिलों का आवंटन कर दिया था। ये सभी मंत्री और विधायक तीन दिन तक जिलों में बैठकें करेंगे और कार्यकर्ताओं का आव्हान करेंगे कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुंचे

जहां पंचायत चुनाव, वहां के कार्यकर्ता नहीं आएंगे— वहीं कांग्रेस की रैली की तैयारियों को सम्बन्ध में जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने कहा हैं कि जिन जिलों में पंचायत के चुनाव है वहां के कार्यकर्ता रैली में शामिल नहीं होंगे।चुनाव वाले जिलों के लोग अपने क्षेत्र में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
महारैली के दौरान चुनाव वाले जिलों के लोगों की संख्या की भरपाई अन्य जिलों से कर दी जाएगी। वहीं जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने आवास पर आज जनसुनवाई भी की और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान किया।

ये विधायक भी मिले—
निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा,आलोक बेनीवाल और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक दीपचंद खेरिया ने जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी के आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की और रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की।