11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस राजधानी में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

— दर्शक क्षमता के अनुसार देश में दूसरे नंबर का बड़ा स्टेडियम होगा

2 min read
Google source verification
इस राजधानी में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

इस राजधानी में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

- 100 करोड़ के लागत से होगा निर्माण
— 1000 एकड़ में बनेगा स्टेडियम
- 3500 वाहन एक समय में हो सकेंगे पार्क
- 11 पिच होंगे स्टेडियम में
— होटल की भी होगी सुविधा
— क्रिकेट एकेडमी भी होगी संचालित
— 100 करोड़ रुपए ग्रंट किए बीसीसीआई ने

जयपुर। राजधानी जयपुर और प्रदेश के लोगों को आज बड़ी सौगात मिली है। जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। इस स्टेडियम का निर्माण जयपुर में सी जोन बाईपास और रिंग रोड के पास होगा। यह सी जोन बाईपास से करीब 1300 मीटर दूर है। इसे लेकर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज सुबह जेडीए पहुंचे। जेडीसी के गौरव गोयल इसके पट्टे लेंगे। इस मौके पर यूडीएच सलाहकार जीएस संधू भी साथ रहे। स्टेडियम का निर्माण करीब ढाई साल में पूरा होगा।

100 एकड़ में बनेगा

जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि मेडिकल क्षेत्र में 400 करोड़ रुपए के आईपीडी टावर के बाद स्पोट्र्स के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। स्टेडियम 100 एकड़ में बनाया जाएगा। इस स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा और इसमें तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी।


होंगी सारी सुविधाएं

इस स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी भी होंगी। साथ ही लग्जरी होटल भी होगा। स्टेडियम में साढ़े तीन हजार गाडिय़ों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। स्टेडियम के चारों ओर सड़कें होगीं, जिससे किसी प्रकार की परेशानी न हो। और मैच के दौरान यातायात जाम जैसी स्थिति न बने। स्टेडियम में एक या दो नहीं पूरे 11 पिच होंगे। फिलहाल सवाई मानसिंह स्टेडियम में नौ पिच हैं। दर्शक क्षमता के अनुसार देश में दूसरे नंबर का बड़ा स्टेडियम होगा। अभी पहले स्थान पर अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम है। इस स्टेडियम की कुल क्षमता 1,32,000 है। यह ऑस्ट्रेलिया में अब तक के सबसे बड़े मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की क्षमता से काफी अधिक है, जो 90,000 दर्शकों की मेजबानी कर सकता है।


बीसीसीआई ने ग्रांट किए करोड़ों रुपए

इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि इस स्टेडियम का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाएगा। हालांकि करीब ढाई से तीन वर्ष में यह स्टेडियम तैयार किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई से सौ करोड़ रुपए की ग्रांट का पत्र भी मिल चुका है।