
गढ़ी उपखंड के एक युवक की कुवैत में निर्माणाधीन भवन की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना 7 दिसबर की बताई गई। खेरन का पारड़ा निवासी युवक का शव कुवैत से लाया गया। मृतक के चचेरे भाई गौतमलाल ने बताया कि मनोज (24) पुत्र गटुलाल पाटीदार कुवैत में इलेक्ट्रीशियन था। वह रोज की तरह 7 दिसम्बर को सुबह 8.30 बजे कुवैत के मसीला क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन की आठवीं मंजिल पर काम कर रहा था, जहां से गिरने से उसके सिर एवं रीढ़ की हड्डी में गम्भीर चोटें आईं। जानकारी पर साथी-रिश्तेदार दौड़े और मनोज को चिकित्सालय ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कार्रवाई के बाद शव बुधवार को गांव लाकर अंत्येष्टि की गई।
Published on:
12 Dec 2015 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
