26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुवैत में आठवीं मंजिल से गिरने से बांसवाड़ा के युवक की मौत

मृतककुवैत में इलेक्ट्रीशियन था

less than 1 minute read
Google source verification

image

DeenDayal Sharma

Dec 12, 2015

गढ़ी उपखंड के एक युवक की कुवैत में निर्माणाधीन भवन की आठवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। घटना 7 दिसबर की बताई गई। खेरन का पारड़ा निवासी युवक का शव कुवैत से लाया गया। मृतक के चचेरे भाई गौतमलाल ने बताया कि मनोज (24) पुत्र गटुलाल पाटीदार कुवैत में इलेक्ट्रीशियन था। वह रोज की तरह 7 दिसम्बर को सुबह 8.30 बजे कुवैत के मसीला क्षेत्र में निर्माणाधीन भवन की आठवीं मंजिल पर काम कर रहा था, जहां से गिरने से उसके सिर एवं रीढ़ की हड्डी में गम्भीर चोटें आईं। जानकारी पर साथी-रिश्तेदार दौड़े और मनोज को चिकित्सालय ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कार्रवाई के बाद शव बुधवार को गांव लाकर अंत्येष्टि की गई।