जयपुर।
दो साल बाद एक बार फिर थ्री एम डाट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला और संस्कृति विभाग राजस्थान और जवाहर कला केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से थिएटर फेस्टिवल जयरंगम आयोजित किया जाएगा। कोविड के कारण पिछले दो साल से जयरंगम का आयोजन ऑनलाइन मोड में हो रहा था। जयरंगम के फाउंडर दीपक गेरा को इस फेस्टिवल के जरिए ट्रिब्यूट दिया जाएगा। फेस्टिवल में देशभर के पांच सौ कलाकार प्रस्तुति देते नजर आएंगे। सोसाइटी की सचिव रुचि भार्गव नरूला ने बताया कि जयरंगम में राजस्थान,मुंबई, दिल्ली, भोपाल, असम समेत अन्य राज्यों के लगभग 500 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान कुमुद मिश्रा, मकरन्द देशपांडे,अतुल सत्य कौशिक, हर्ष खुराना, सारिका सिंह, अमितोष नागपाल समेत अन्य मशहूर कलाकारों से मुखातिब होने का अवसर मिलेगा।
यह रखी गई है थीम
इस वर्ष फेस्टिवल की थीम जयरंगम एक अहसास रखी गई है। 18 से 24 दिसंबर तक सात दिवसीय जयरंगम में 21 नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें 7 राजस्थानी नाटक भी शामिल हैं। प्रतिदिन तीन नाटकों का मंचन होगा। कृष्णायन में दोपहर 12 बजे, दोपहर 4 बजे रंगायन सभागार में और शाम 7 बजे मध्यवर्ती में नाटक मंचित किए जाएंगे।
इस दौरान रंग संवाद नामक सेशन में रंगमंच से जुड़ ेपहलुओं पर विशेषज्ञों की उपस्थिति में चर्चा भी होगी। इसके साथ ही झालाना ऑफिसर्स क्लब में 7 दिवसीय प्रोडक्शन बेस्ड वर्कशॉप होगी । प्रतिभागी 30 नवंबर तक जयरंगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।