
जयपुर।
माणकचौक थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने ज्वैलरी ऑफिस का ताला तोड कर चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
उपायुक्त जयपुर उत्तर राजीव पचार ने बताया कि माणकचौक पुलिस कोरोना महामारी ( Coronavirus In Rajasthan ) को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाई गई निषेधाज्ञा और लाॅकडाउन ( Lockdown In Jaipur ) की पालना कराने में व्यस्त थी। वहीं फायदा उठा और पुलिस से नजरे बचाकर घी वालों का रास्ता में ज्वैलरी ऑफिस का ताला तोड कर चोरी करने वाले एक बदमाश भारत सैनी निवासी दडा मार्केट जौहरी बाजार माणकचौक को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में अन्य चोरी और नकबजनी की वारदातो खुलने की आंशका जताई जा रही है।
थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि 26 अप्रैल को पीडित सौरभ जैन ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका घी वालों का रास्ता जौहरी बाजार में ज्वैलरी का ऑफिस है और किसी ने उसके ज्वैलरी ऑफिस का ताला तोड कर चोरी करने का प्रयास किया गया है।जिसकी सूचना उसे पडौसियों द्वारा दी गई।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जो आरोपित द्वारा ताला तोड कर चोरी करने का प्रयास करता दिखा, जिस पर पुलिस ने आरोपित की पहचान करते हुए उसे रविवार को गिरफ्तार किया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
27 Apr 2020 12:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
