
मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी तो कहीं घर के बाहर से चुरा ले गए वाहन
शहर में चोरियां लगातार हो रही है और पुलिस के शिकन तक नहीं हैं। पहले चोरियों के नाम से थानाधिकारी के घबराहट शुरु हो जाती थी, लेकिन अब चोरियां होना सामान्य बात हो गई है। आलम यह है कि पीड़ित पक्ष अपने घर की सुरक्षा में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में आई फुटेज तक पुलिस को उपलब्ध करवा रहे है, लेकिन पुलिस का एक ही जबाव होता है कि प्रयास कर रहे हैंं। कई जगह तो सीसीटीवी में बदमाशों की पूरी तरह से साफ फोटो तक आ गई, लेकिन पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब रही। चोर कई वाहन चुरा रहे है तो कई साईकिल चुरा रहे है तो कही पूरे घर को ही अपना निशाना बना रहे हैं। मालवीय नगर थाना इलाके में चोर एक मकान का ताला तोड़कर घर में रखा सामान चुरा ले गए। उधर शास्त्री नगर में घर के बाहर खड़ी पिकअप चुरा ले गए। वही मानसरोवर में मां को पैसे देने आए युवक की कार चोरी हो गई।
पुलिस के मुताबिक इस संबंध में विनोबा विहार मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी नन्द किशोर ने मालवीय नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि चोर उनके घर का मेन गेट तोड़कर घर के अंदर रखा सामान चुरा ले गए। पुलिस मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं।
सामुदायिक भवन के बाहर से पिकअप चुराई
शास्त्री नगर थाना इलाके से चोर एक सामुदायिक केन्द्र के बाहर खड़ी पिकअप चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक इस संबंध में तारानगर मान्यावास मानसरोवर निवासी लक्ष्मीनारायण ने थाने में मामला दर्ज करवाया हैं। जिसमें बताया कि 29 जनवरीको वह मानसरोवर से सुभाष नगर सामुदायिक भवन में दहेज का सामान लेने आया था। करीब 8 बजे पिकअप को बाहर खड़ी करके वह अंदर चला गया। आधा घंटे बाद वापस आया तो गाड़ी वहां से गायब थी। आस-पास तलाश करने के बाद भी नहीं मिली तो वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
मां को पैसेे देने आया था, बाहर आया तो कार चोरी
मानसरोवर में राजेन्द्र प्रसाद नगर में रहने वाले राजकुमार वर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह मां को पैसे देने के लिए कार से घर आया था। कुछ देर के लिए वह घर पर चाय पीने के लिए रुक गया। चाय पीने के बाद वह घर से बाहर आया तो उसकी कार गायब मिली। आस-पास तलाश करने में जब वह नहीं मिली तो उसने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही हैं, ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके।
Published on:
31 Jan 2022 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
