24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेशी के लिए न्यायलय पहुंची भैंस, लोगों की उमड़ी भीड़

हरमाड़ा थाना इलाके में 10 साल पहले भैंस चोरी के मामले में बरामदगी के बाद से न्यायालय में चल रहे प्रकरण में गुरुवार को तस्दीक के लिए परिवादी भैंस को लेकर न्यायालय परिसर में पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Aug 11, 2023

court_.jpg

जयपुर/चौमूं. हरमाड़ा थाना इलाके में 10 साल पहले भैंस चोरी के मामले में बरामदगी के बाद से न्यायालय में चल रहे प्रकरण में गुरुवार को तस्दीक के लिए परिवादी भैंस को लेकर न्यायालय परिसर में पहुंचा। जहां न्यायालय परिसर में पिकअप में लदी भैंस को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। भैंस के न्यायालय परिसर में देखकर लोग प्रकरण की जानकारी लेते नजर आए।

परिवादी बिशनपुरा चारणवास निवासी चरणसिंह सेरावत ने बताया कि हरमाड़ा थाना इलाके में उसकी डेयरी है। जहां से 10 साल पहले उसकी तीन भैंस चोरी हो गई थी। इस संबंध में हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए भरतपुर इलाके के नगर थाना क्षेत्र से दो भैंस बरामद कर पीडि़त को सुपुर्द कर दी थी। जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। गुरुवार को कानोता (बस्सी) निवासी गवाह सुभाष चौधरी को न्यायालय ने भैंस की तस्दीक को लेकर तलब किया था, जिस पर परिवादी भैंस को पिकअप में सवारकर न्यायालय परिसर में पहुंचा, जहां न्यायालय ने गवाह से भैंस की तस्दीक के साथ बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें : चाय की दुकान पर चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी

परिवादी ने बताया कि उसकी तीन भैंस चोरी हुई थी। जिनमें से दो भैंस बरामद हुई थी। सुपुर्दगी के बाद एक भैंस की मौत हो गई थी। न्यायालय में गवाह से पहचान कराने के लिए वह भैंस लेकर पहुंचा है। न्यायालय ने आगामी तारीख पेशी 13 सितंबर दी है। इधर, न्यायालय परिसर में पिकअप में सवार भैंस को देखकर लोग एकत्र हो गए। इसको लेकर लोग प्रकरण को जानने के लिए पूछते दिखे।

यह भी पढ़ें : RAS Transfer List : नए जिलों के गठन के बाद 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट