8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहर से कुंदी लगाकर 10 मिनट में चोरी कर भागे लाखों के गहने और 1.50 लाख रुपए कैश, CCTV में हुए कैद

Rajasthan News: यह वारदात सौरभ सिंह के फ्लैट में हुई, वह परिवार सहित बाहर गए हुए थे। करीब 10 मिनट में ही चोर वारदात करके भाग गए।

less than 1 minute read
Google source verification

Jaipur Crime News: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक फ्लैट के ताले तोडकऱ 1.50 लाख नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरों ने पास के फ्लैट की बाहर से कुंदी बंद कर दी थी। खटपट की आवाज सुनकर लोग जागे तो उन्हें अपने फ्लैट की कुंदी बाहर से बंद मिली। इन्होंने आस-पास के लोगों को जगाया तो चोर बाइक पर बैठकर भाग गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं।

यह वारदात सौरभ सिंह के फ्लैट में हुई, वह परिवार सहित बाहर गए हुए थे। करीब 10 मिनट में ही चोर वारदात करके भाग गए।

बजाज नगर में भी हुई चोरी

बजाज नगर क्षेत्र में भी चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ कर सोने की दो चेन, दो अंगूठियां, पैण्डल, चांदी के कीमती सामान चुरा लिए। मुकेश काला ने इस मामले में गुरुवार को स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : गजब के निकले चाचा-भतीजा, प्रतियोगी परीक्षाओं में करवाते थे ऐसा फर्जीवाड़ा की पुलिस का भी दिमाग घूम गया