
Jaipur Crime News: जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक फ्लैट के ताले तोडकऱ 1.50 लाख नगद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। चोरों ने पास के फ्लैट की बाहर से कुंदी बंद कर दी थी। खटपट की आवाज सुनकर लोग जागे तो उन्हें अपने फ्लैट की कुंदी बाहर से बंद मिली। इन्होंने आस-पास के लोगों को जगाया तो चोर बाइक पर बैठकर भाग गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं।
यह वारदात सौरभ सिंह के फ्लैट में हुई, वह परिवार सहित बाहर गए हुए थे। करीब 10 मिनट में ही चोर वारदात करके भाग गए।
बजाज नगर क्षेत्र में भी चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ कर सोने की दो चेन, दो अंगूठियां, पैण्डल, चांदी के कीमती सामान चुरा लिए। मुकेश काला ने इस मामले में गुरुवार को स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Published on:
28 Dec 2024 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
