23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार मसूरी में, इधर चोरों ने रात भर AC चलाकर दे डाला वारदात को अंजाम

देवी नगर निवासी राजाराम गट्टानी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही मसूरी व अन्य स्थानों पर घूमने गया था। शुक्रवार की अलसुबह करीब 4 बजे परिवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Jul 01, 2016

चोरों ने रात भर एसी चलाकर दिया वारदात को अंजाम, परिवार गया हुआ था मसूरी

जयपुर।

जयपुर में चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को आराम से ठंडक-ठंडक में अंजाम दिया। दरअसल, सूने मकान में चोरी के मकसद से पहुंचे इन चोरों ने मकान में एयर कंडीशन चालू करने के बाद आराम से अपने नापाक मंसूबे पूरे किये।

वारदात शहर के श्याम नगर इलाके में हुई। यहां के एक मकान से चोर करीब 8 लाख रुपए के जेवरात और नकदी चुराकर चम्पत हो लिए। सामने आया है कि चोरों ने एसी चलाकर मकान के कमरों की बड़े इत्मीनान से तलाशी ली। अलसुबह जब परिवार घर वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला और कमरों का सामान बिखरा पड़ा मिला।

पुलिस के अनुसार देवी नगर निवासी राजाराम गट्टानी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही मसूरी व अन्य स्थानों पर घूमने गया था। शुक्रवार की अलसुबह करीब 4 बजे परिवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला और कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। मकान का एसी भी चालू हालत में था।

चोरी की वारदात की इत्तला श्याम नगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार चोर मकान से मंगलसूत्र, सोने की चेन, आठ सोने की अंगूठी, एक डायमण्ड सेट, परफ्यूम, नकदी व अन्य सामान ले गए।

राजाराम गट्टानी साबुन का व्यवसाय करते हैं। पुलिस इस मामले में मकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

ये भी पढ़ें

image