
32 लाख की चोरी का नहीं हुआ खुलासा, सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में छह महीने पहले चोरी हुई वारदात का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। वारदात के खुलासे के लिए पीड़ित ने परिवार सहित 10 से 12 किलोमीटर जाकर लोगों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकलाकर पुलिस को उपलब्ध करवाए, ताकि इसका खुलासा हो सके। छह महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
त्रिवेणी नगर राजावास हरमाड़ा निवासी नन्द किशोर गुप्ता 1 जुलाई 2023 को रात करीब 8 बजे घर के सभी लोग छोटे भाई के गृह प्रवेश के प्रोग्राम में ग्रीन आशियाना सनसिटी सीकर रोड पर गए थे।जब देर रात लौट कर आए तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर अलमारी का लॉक तोड़कर दो सोने के हार, एक सोने की तगड़ी, सोने की अंगूठी, सोने की चूड़ी, कानों के टॉप्स, चांदी की पायजेब जोड़ी, चांदी के बर्तन, चांदी के सिक्के और अलमारी में रखे 7 लाख 50 हजार रुपए चुरा ले गए थे। पीड़ित का कहना है कि चोर 32 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और रुपए चुरा ले गए।
एक चोरी और हो जाए फिर पकड़ में आएंगे चोर
उधर पीड़ित नंदकिशोर ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन को भी ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Updated on:
17 Dec 2023 09:43 pm
Published on:
17 Dec 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
