जिले में करीब 46 विद्यालय किराए के भवनों में संचालित है। इनमें से16 प्राथमिक विद्यालय, 21 उच्च प्राथमिक विद्यालय,माध्यमिक कक्षा एक से दसवीं तक के 3 विद्यालय, उच्च माध्यमिक कक्षा 1 से 12 के 5 विद्यालय किराए के भवनों में पनाह लिए हुए हैं। खास बात यह है कि 46 में से मात्र 4 विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के हैं। शहरी क्षेत्र के 42 विद्यालय किराए के भवन में चल रहे हैं।