
जिले के फलसूण्ड कस्बे में मंगलवार देर रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बाड़मेर के हीरा की ढाणी निवासी किशनाराम पुत्र हुकमाराम टायर-ट्यूब पंक्चर ठीक करने की दुकान चलाता था।
देर रात दुकान बंद करने के लिए ज्यों ही उसने शटर हो हाथ लगाया तो उसे करंट लग गया। युवक की चीख सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।
उन्होंने उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका शव फलसूण्ड सीएचसी स्थित मोर्चेरी में रखवा गया।
परिजन के पहुंचने पर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा। (कासं.)
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
