
जयपुर में फिर आवारा सांडों का कहर, युवक पर किया हमला, घायल कोमा में
जयपुर . मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सोमवार दोपहर 3.30 बजे अफसरों को स्मार्ट सिटी का मतलब समझाते हुए कहा था, शहर में लावारिस जानवर अब किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने चाहिए। लेकिन अफसोस! इसके ढाई घंटे बाद ही यानी सोमवार शाम 6 बजे सांडों ने एक युवक पर हमला कर दिया। कोमा में गया युवक अब सांसों के लिए संघर्ष कर रहा है। परिजन और दर्जनों लोग एसएमएस अस्पताल में ट्रोमा के बाहर बैठे युवक की कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
हादसा सांगानेर की बैरवा कॉलोनी में हुआ। तब शिवदासपुरा मालवा की ढाणी निवासी पेंटर विमल बैरवा बाइक पर चचेरे भाई ग्यारसीलाल को लेने प्रतापनगर से बैरवा कॉलोनी आ रहा था। इसी दौरान सब्जी मंडी के पास आपस में लड़ रहे सांडों ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने बाइक गिरा दी, विमल को कुचल दिया। आसपास के लोगों ने पानी फेंककर और लाठी मारकर सांडों को भगाया।
40 मिनट तक पड़ा रहा सड़क पर, फिर आई एम्बुलेंस
प्रत्यक्षदर्शी बाइक मैकेनिक प्रभुदयाल ने बताया कि सांडों के हमले से विमल का सिर फट गया, तेजी से खून बहने लगा। लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन वह 40 मिनट बाद पहुंची। तब तक विमल अचेत हालत में सड़क पर धूप में पड़ा रहा। मौके पर सैकड़ों लोग जुटे लेकिन देर तक तमाशबीन ही बने रहे। एम्बुलेंस को नहीं आते देख 3-4 युवक उसे टैक्सी में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए तब एम्बुलेंस आई। इसके बाद विमल को उसमें शिफ्ट किया गया।
अब सांसों के लिए संघर्ष
गम्भीर घायल विमल का एसएमएस अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा है। वह कोमा में है, जिसकी कुशलता के लिए परिजनों के साथ मालवा की ढाणी के दर्जनों लोग दिन-रात आइसीयू के बाहर बैठे भगवान से प्रार्थना करते रहे। फिलहाल उसकी हालत में कोई सुधार नहीं है। उधर, जिला कांग्रेस कमेटी के वार्ड 46 अध्यक्ष प्रभुदयाल बैरवा ने नगर निगम के जोन उपायुक्त को ज्ञापन देकर लावारिस मवेशियों को पकडऩे, अतिक्रमण हटाने की मांग की।
Published on:
05 Jun 2018 09:43 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
