29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दर्जन गांवों की सवारियों के साथ एक्सप्रेस बसों के चालक-परिचालक कर रहे ऐसा कि हर कोई प्रशासन को रहा कोस, सवारियों का क्या दोष…

मनोहरपुर बस स्टैण्ड के स्थान पर टोल प्लाजा पर उतार रहे सवारी

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Jun 05, 2018

roadways driver not stop bus on bus stop in manoharpur

एक दर्जन गांवों की सवारियों के साथ एक्सप्रेस बसों के चालक-परिचालक कर रहे ऐसा कि हर कोई प्रशासन को रहा कोस, सवारियों का क्या दोष...

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे सहित इससे लगते करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की सवारियों को रोडवेज की एक्सप्रेस बसों के चालक-परिचालक की मनमानी से परेशानी हो रही है। चालकों ने मनमर्जी से मनोहरपुर बस स्टैण्ड के स्थान पर टोल प्लाजा को ठहराव स्थल बना लिया है। रोडवेज चालकों के ऐसा करने से जहां रोडवेज को राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं निजी बस संचालक कम्पनियां इसका फायदा उठा रही है। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए कई बार मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग की है। लेकिन राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनदेखी से समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इससे प्रतिदिन आवाजाही करने वाली सवारियों में प्रशासन के खिलाफ रोष है।


बस स्टैण्ड के स्थान पर टोल प्लाजा
ग्रामीणों ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने कार्य से जयपुर , अजमेर , अलवर, कोटपूतली, दिल्ली सहित अन्य स्थानों की यात्रा करते है। राजस्थान रोडवेज की एक्सप्रेस बसों का सरकारी दस्तावेजों में सवारियां उतारने एवं बैठाने के लिए अधिकृत स्थान मनोहरपुर बस स्टैण्ड है। लेकिन मनोहरपुर बस स्टैण्ड की पुलिया निर्मित होने के बाद से एक्सप्रेस बस चालकों-परिचालकों ने मर्जी से बस स्टैण्ड के स्थान को बदलकर टोल प्लाजा कर दिया है। ऐसे में अधिकांश रोडवेज बसें टोल प्लाजा से ही सवारी बैठाती है एवं उतारती है। जिससे मनोहरपुर बस स्टैण्ड पर उतरने वाली यात्री को एक किमी की दूरी पैदल तय करनी होती है। दिन के समय तो यात्रि जैसे तैसे अपने परेशान होकर अपने निर्धारित स्थल पर चला जाता है। लेकिन रात्रि के समय यह स्थिति और भी चिंताजनक एवं भयावह हो जाती है। रात्रि के समय महिलाओं और बालिकाओं के लिए एक किमी की दूरी पैदल तय करना पड़ता है।

सवारियों और परिचालकों में होती है कहासुनी
जब जयपुर से आने वाली सवारियां रात्रि में बस स्टैण्ड पुलिया पर नहीं चढ़ाकर नीचे से सर्विसलेन से लेकर मनोहरपुर बस स्टैण्ड पर उतारने की बात कहती है। इसको लेकर कहासुनी भी हो जाती है।

इन गांवों से आती है सवारिया
मनोहरपुर बस स्टैण्ड से आमलोदा, खोरा, कुम्भावास, छारसा, टोड़ी, हनुतपुरा, सुराणा, उदावाला, कल्याणपुरा, मनोहरपुर, खोजावाला, लोचूकाबास सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग सर्विस करने, व्यापारिक कार्यों, अध्ययन करने सहित अन्य कार्यों से प्रतिदिन जयपुर सहित अन्य स्थानों पर जाते है। ऐसे में उन्हें परेशानी होती है।

हादसे का अंदेशा
टोल प्लाजा पर सवारियों के बैठने एवं उतरने पर हमेशा हादसे का डर रहता है। क्योंकि टोल प्लाजा पर दोनों और करीब 6-6 लाइनों से यातायात की आवाजाही है। ऐसे में बस किस लाइन से आएगी इसको लेकर यात्रियों में संशय रहता है। कई बार खाली जगह देखकर चालक अचानक बस को धुमा लेता है। इससे दुर्घटना का डर बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इनका कहना है
एक्सप्रेस बसों के मनोहरपुर बस स्टैण्ड पर ठहराव नहीं होने की जानकारी है। मनोहरपुर-दौसा पुलियां का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जैसे ही इस पुलिया का कार्य पूरा हो जाता है। बसों के मनोहरपुर बस स्टैण्ड पर ठहराव की व्यवस्था कराई जाएगी। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा रखा है।
पवनकुमार सैनी, प्रबंधक कोटपूतली एवं शाहपुरा डिपो

Story Loader