
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में साधारण सभा की बैठक को लेकर महापौर कार्यालय ने पार्षदों को पत्र लिखकर प्रस्ताव मांगे, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी चुनिंदा पार्षदों ने ही प्रस्ताव बनाकर भेजे हैं।
हैरानी की बात यह है कि वार्ड के विकास को लेकर 10 फीसदी पार्षदों ने रुचि नहीं दिखाई। जबकि, बीते दिनों में पार्षदों ने साधारण सभा की बैठक कराए जाने लेकर अलग—अलग स्तर पर मांग कर चुके हैं। पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तो आयुक्त रूकमणी रियाड़ से भी मुलाकात की थी।
इसलिए लिए जाते हैं प्रस्ताव
पार्षदों से प्रस्ताव मांगकर वार्डों के विकास कार्यों से लेकर वहां की जरूरतों का पता चल जाता है। इन्हीं जरूरतों के आधार पर बजट का आवंटन होता है। साथ ही पार्षदों की भी ये शिकायत नहीं रहती कि साधारण सभा में उनके वार्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं ली गई।
कई पार्षदों का इसलिए विरोध
पिछली बैठक में विकास कार्य और मोक्षधाम को लेकर हर वार्ड को 1.10 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया था। हालांकि, ज्यादातर वार्ड में 50 से 60 लाख रुपए के काम हुए हैं। ऐसे में भाजपा पार्षदों का एक धड़ा बजट न मिलने से नाराज है।
उप महापौर ने उठाए सवाल
उप महापौर पुनीत कर्णावट ने महापौर को पत्र लिखकर कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा कि साधारण सभा कब होगी, यह नहीं बताया गया है। हर वर्ष छह साधारण सभा कराने का नियम है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसका हम सभी को दुख है। उन्होंने पिछली छह साधारण सभा में पारित प्रस्तावों के बारे में लिखा कि इन प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
इन पर नहीं हुआ अमल
— सात अकुशल श्रमिकों लगाए जाने का मामला लम्बित है।
— सीवरेज सफाई को लेकर स्पष्ट कार्ययोजना अब तक नहीं बनी।
—स्ट्रीट लाइट का रखरखाव करने वाली कम्पनियां काम नहीं कर रहीं।
—सामुदायिक केंद्र आज तक आधुनिक नहीं बने।
— खेल अकादमी खोलने का प्रस्ताव पर कोई काम नहीं हुआ।
— विकास कार्यों के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी करने का प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में चला गया।
— तिलक नगर सामुदायिक केंद्र को आधुनिक ऑडीटोरियम बनाने का प्रस्ताव भी धरातल पर नहीं उतरा
पांच नवम्बर को सभी पार्षदों को पत्र भेजकर प्रस्ताव मांगे थे। अब तक 10 से 12 पार्षदों ने ही प्रस्ताव भेजे हैं। गुरुवार को स्मरण पत्र पार्षदों को भेजे हैं। हम चाहते हैं कि साधारण सभा में सार्थक चर्चा हो, यह तभी संभव है जब ज्यादा से ज्यादा सुझाव आएंगे।
—सौम्या गुर्जर, महापौर
Published on:
16 Nov 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
