22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में हनुमान जी का ऐसा मंदिर जहां का प्रसाद कोई नहीं खाता, ना ही साथ लेकर जाता…. कारण रौंगटे खड़े कर देगा

Hanuman Jayanti: यही कारण कारण है कि भक्त हनुमान जी का प्रसाद लेते जरूर हैं लेकिन उसे खाते नहीं है। यहां से प्रसाद लेकर लोग अपने घर भी नहीं जाते हैं। प्रसाद और माला मंदिर में छोड़ दी जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification

Special Hanuman ji mandir: आज तक आप किसी भी मंदिर में गए होंगे तो वहां का प्रसाद भी लिया होगा और उसे खाया भी होगा। प्रसाद चढ़ाने के बाद उसे घर भी ले गए होंगे…..। लेकिर राजस्थान में संभवतः देश का ऐसा इकलौता हनुमान मंदिर है जहां का प्रसाद लोग नहीं खाते। न तो प्रसाद खाते हैं और न ही प्रसाद को घर ले जाते हैं। इसके पीछे कारण है भूत और प्रेत……।

भूत, प्रेत और उपरी बाधाओं का इलाज होता है यहां….

दरअसल हनुमान जी का यह मंदिर भूत - प्रेत उतारने वाला है। शुरू से मान्यता है कि यहां पर भूत प्रेत और उपरी बाधाओं का इलाज होता है। मंदिर में अक्सर ऐसे नजारे मिलते हैं जहां प्रेत बाधा या उपरी बाधा से परेशान लोगों को लाया जाता है और चेन से बांधकर रखा जाता है। हनुमान जी का पूजा पाठ उनके सामने ही किया जाता है। भूत , प्रेत या बाधा उतवारने के लिए देश भर से बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं।

माला और प्रसाद मंदिर में ही छोड़ जाते हैं भक्त

मंदिर में जो प्रसाद चढ़ाया जाता है और बाद में उसे खाने के लिए भक्तों को दिया जाता है तो ऐसी मान्यता है कि ये प्रसाद खाने में भूत - प्रेत का साया लगने का डर रहता है। यही कारण कारण है कि भक्त हनुमान जी का प्रसाद लेते जरूर हैं लेकिन उसे खाते नहीं है। यहां से प्रसाद लेकर लोग अपने घर भी नहीं जाते हैं। प्रसाद और माला मंदिर में छोड़ दी जाती है।