
एक्टिंग की दुनिया में बहुत कुछ सीखने को मिलता है: आरना
यहां नई-नई जिंदगियां जीने के साथ नए लोगों से मिलने का भी अवसर मिलता है। एक्टिंग मेरा पैशन है जिससे मैं खुश हूं।
यह कहना है गुलाबी नगरी में आई ‘तीन’ मूवी में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की ग्रैंड डॉटर (एंजेला रॉय) का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस आरना शर्मा का।
14 वर्षीय आरना ने करीब चार साल टीवी सीरियल ‘‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’’ में चाइल्ड आर्टिस्ट मिस्टी की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही अब तक चार बॉलीवुड मूवी, 9 टीवी सीरियल, 80 से अधिक एडवरटाइजमेंट के साथ वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।
11 महीने की उम्र में शुरू हुआ एक्टिंग का कॅरियर
आरना ने बताया कि पिता अखिलेश शर्मा इंजीनियर और राइटर है माता मोनिका शर्मा राइटर है। जब 3 महीने की थी, तो पापा जयपुर से मुम्बई शिफ्ट हो गए थे। 11 महीने की उम्र में पापा ने मेरी फोटो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक दोस्त को बताई। उन्होंने कुछ दिन बाद ही शूटिंग पर बुला लिया। तब एक ज्वैलरी एड शूटिंग की, जो लाइफ की पहली शूटिंग थी। वहीं से मेरे लिए एक्टिंग की दुनिया की शुरुआत हुई।
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ काम करना ड्रीम
आरना ने बताया कि बड़ी होकर भी एक्ट्रेस ही बनना चाहूंगी। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा मेरा आइडल है। हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के साथ काम करना मेरा ड्रीम है। इन्होंने बताया कि कभी डायरेक्टर बनी तो थ्रिलर और हॉरर मूवी करना चाहूंगी। कभी मौका मिला तो संजय लीला बंसाली और एस.एस. राजामौली के साथ काम करना चाहती हूं।
निभा चुकी है परिणीति चोपड़ा का चाइल्ड किरदार
2017 में आई आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मेरी प्यारी बिंदू में परणिति का चाइल्ड किरदार निभाया। 2019 में नेटफिलिक्स पर आई वेब सीरीज टाइपराइटर में समीरा अंनंत (सैम) की भूमिका निभाई थी। जल्द ही बरखा सरकार मूवी में लीड रोल में नजर आएगी। जिसमें बरखा के पैरेंट्स का डाइवोर्स हो जाता है तो बरखा उन्हें वापस मिलाती है।
-आरना को मानती हूं अपना आइडल
11 साल की आद्या शर्मा ने बताया कि अब तक सीआईडी, स्कीप लाइन वेबसीरीज में काम कर चुकी है, जो जैसलमेर में शूट हूई थी। 10 से ज्यादा एडवरटाइजमेंट शूट कर चुकी हूं। अपनी आरना को ही अपना आइडल मानती हूं।
Published on:
04 Apr 2023 12:03 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
