23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में परिस्थिति अलग, यहां गहलोत-पायलट में कोई विवाद नहीं: तिवारी

- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ईआरसीपी के मुद्दे पर चुप क्यों हैं मोदी

less than 1 minute read
Google source verification
manish_tiwari.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार गहलोत-पायलट विवाद के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच कोई विवाद नहीं हैं।

दोनों नेता साथ में पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के काम कर रहे हैं। तिवारी ने मीडिया से बातचीत में पंजाब में सरकार जाने में आपसी विवादों को स्वीकार करते हुए कहा कि पंजाब में परिस्थितियां अलग थीं, लेकिन राजस्थान कांग्रेस में कोई विवाद नहीं हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मोदी को मूर्खों और झूठों का सरदार कहने के सवाल पर कहा कि ये बहुत लंबा चर्चा का विषय है। भाजपा नेताओं के बयानों को खोलकर देखेंगे तो इनका चाल, चरित्र और असली चेहरा सामने आ जाएगा।

ईआरसीपी पर चुप्पी
मनीष तिवारी ने कहा ईआरसीपी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 5 साल पहले राजस्थान में आकर ईआरसीपी पर खूब बोले थे,लेकिन अब उस पर कुछ नहीं बोल रहे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का भी इस पर रवैया ठीक नहीं रहा। केंद्र ने जब वादा नहीं निभाया तो गहलोत सरकार ने अपने राजस्व से 14 हजार करोड़ इस प्रोजेक्ट पर खर्च करने का निर्णय लिया।चुनावी समय में ईआरसीपी का मुद्दा उठाने के सवाल पर कहा कि हम राजस्थान में बहुत पहले से यह मुद्दा उठा रहे हैं।