
राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर ये क्या बोले प्रदेश प्रभारी रंधावा
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में चल रही बयानबाजी के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाए जाने को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी बयान सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा है विधायक अगर विधायक दल की बैठक करना चाहेंगे तो हम बैठक बुला लेंगे।
पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा कि जयपुर दौरे में सोमवार से ही वन टू वन बैठकें ले रहा हूं। मुख्यमंत्री, पीसीसी चीफ और कई मंत्रियों से मेरी बात हुई है। अभी अन्य नेताओं से भी बात करूंगा। अगले कुछ दिन बाद राजस्थान में ही कैम्प करूंगा। साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है।
अपने दौरे को लेकर कहा इस साल राजस्थान में चुनाव हैं, इसलिए सभी नेताओं से बात कर सत्ता और संगठन की मजबूती के लिए बात की जा रही है। चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की दिशा में हमें तेजी से काम करना है, इसलिए अगले कुछ दिनों बाद राजस्थान में ही रहकर काम करूंगा।
सभी नेताओं से इसी बात पर मंथन कर रहा हूं कि कैसे सरकार रिपीट करनी है। संगठन मजबूत करने की दिशा में क्या काम करने होंगे। मंत्री, विधायकों और अन्य नेताओं से मिले सुझावों के आधार पर आगामी रणनीति बनाते हुए काम करेंगे।
Published on:
21 Mar 2023 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
