
जिंदगी में बिना जोखिम नहीं मिलती सक्सेस : काजल चौहान
जयपुर। कुछ लोग जुनून, प्यार, शुद्ध कौशल और पागलपन के कारण करियर और जीवन में प्रयासों को चुनने के लिए तेजी से रास्ता बनाते हैं। ऐसे ही काजल चौहान (model kajal chauhan) पहले एक मॉडल के रूप में दिखीं। वहीं अब एक्टर के रूप में अपने आपको निखार रही हैं। वो इन दिनों सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं।
काजल चौहान टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाना चाहती हैं। काजल चौहान कहती हैं कि कैमरे के सामने आना हमेशा उन्हें उत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने जीवन में कई जोखिम नहीं उठाए होते और यात्रा में कई बाधाओं को पार कर लिया होता, तो वह इस तरह नहीं पहुंच पातीं।
काजल चौहान का कहना है कि जब उन्होंने एक मॉडल के रूप में काम किया और सूरत शहर में लगे होर्डिंग्स को देखा, तो उन्हें पता था कि वह हमेशा जीवन में क्या करना चाहती हैं। अभिनय में आने का फैसला करते हुए उन्होंने वीनस कंपनी के तहत अल्ताफ राजा के साथ बेवफा याद मुझको ना और सनशाइन म्यूजिक कंपनी के तहत वर्धन सिंह के साथ तेरा रूठना जरूरी है जैसे म्यूजिक वीडियो से शुरुआत की।
Published on:
01 Dec 2022 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
