16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के प्रति दिखा अपार उत्साह, कभी लंबी कतार तो कभी झटपट मतदान

Rajasthan Lok Sabha Elections : मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान को लेकर नव मतदाताओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह दिखा। इसी मतदान केन्द्र पर विधायक कालीचरण सराफ ने भी सपरिवार मतदान किया।

2 min read
Google source verification
Jaipur Lok Sabha Seat Rajasthan Lok Sabha Elections 2024

Jaipur Lok Sabha Seat : मतदान शुरू होने के साथ ही सुबह 7 बजे आदर्श विद्या मंदिर, मिलाप नगर में पहली बार मतदान करने वालों में उत्साह नजर आया। पहले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड के जरिए उपहार स्वरूप चॉकलेट, डायरियां आदि मिलीं तो उनके चेहरे खुशी से खिल गए। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान को लेकर नव मतदाताओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह दिखा। इसी मतदान केन्द्र पर विधायक कालीचरण सराफ ने भी सपरिवार मतदान किया।

करीब 9.30 बजे टोंक फाटक के रूपारामपुरा मतदान केन्द्र के बाहर विधानसभा चुनाव की तरह भीड़ नहीं थी। 11 बजे गांधी नगर गर्ल्स स्कूल में बने मतदान केन्द्र के पास राजनीतिक दलों के काउंटर सूने थे। गांधी नगर के मतदान केन्द्र पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सपरिवार मतदान करते नजर आए। हालांकि हर बार की तरह यहां मतदान स्थल के आस-पास रौनक नहीं थी। 11 बजे बाद जैसे-जैसे धूप की तली बढ़ती गई, मतदान केन्द्रों पर भीड़ और कम होती गई। बजाज नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक में बने बूथ संख्या 134 में कभी कतार लगती तो कुछ देर बाद ही भीड़ कम हो जाती। यहां लोग समूह में आ रहे थे। दुपहरी में अधिकतर केन्द्रों पर मतदान करने में लोगों को अधिकतम 5 से 10 मिनट का ही समय लग रहा था।

यहां मतदान करने आए राजेश और पारूल बिंदायका ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय इसी समय मतदान करने में करीब एक घंटे का समय लगा था, लेकिन इस बार तो 10 मिनट में ही नंबर आ गया। मालवीय नगर, लालकोठी, बापू नगर और टोंक फाटक के मतदान केन्द्रों के पास राजनीतिक दलों के काउंटरों पर दोपहर 2 बजे धूप के कारण दलों के कार्यकर्ता भी हल्कान होते नजर आए। हालांकि अपने-अपने दल के प्रति उनका समर्पण देखते ही बन रहा था। कार्यकर्ताओं के लिए भोजन-पानी की व्यवस्थाएं भी काउंटरों पर ही की गई थीं। शाम चार बजे बाद सभी मतदान केन्द्रों पर एक बार फिर से सुबह की तरह ही भीड़ नजर आने लगी।

12 बजे तक लगी रहीं कतारें


कई मतदान केन्द्रों पर दोपहर 12 बजे तक मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। इसके बाद मतदाताओं की संया कम हो गई। शाम 4 बजे बाद फिर काफी संया में मत देने के लिए मतदाता पहुंचे। समय समाप्त होने के बाद पहुंचे मतदाताओं को निराश भी लौटना पड़ा।

मालवीय नगर विधानसभा

कुल मतदाता : 2,20, 072
मतदान केंद्र : 185
2019 लोकसभा : 68.44 %
2023 विधानसभा : 69.47 %
19 अप्रेल 2024 : 62.93 %

वक्त और वोट

09:00 am11.54%
11:00 am24.59%
01:00 pm38.16%
03:00 pm48.59%
05:00 pm56.62%
06:00 pm62.93%