
Jaipur airport: राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बम की सूचना के बाद हडकंप मचा है। इस बार जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम होने की जानकारी मिली है। सीआईएसएफ की टीम मौके पर है और अन्य जांच एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा है। बम की सूचना एक यात्री ने खुद दी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। यात्री जयपुर से भोपाल जाने के लिए एयर इंडिया के विमान में बैठने की तैयारी कर रहा था। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जब चैकिंग के दौरान यात्री के लगेज की जांच पड़ताल की गई तो यात्री ने ही सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि उसके बैग में बम हो सकता है…..। इतना बोतले ही वहां पर हडकंप मच गया। सुरक्षा जांच कर रही टीम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और उसके बाद यात्री एवं उसके लगेज को वहां से हटाया गया। जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। हांलाकि यात्री की जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही जयपुर के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके बाद एक मॉल एवं स्कूल को भी बम से तबाह करने की धमकी मेल के जरिए मिली थी। इससे पहले भी जयपुर के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। गनीमत रही कि हर बार सूचना सिर्फ धमकी ही रही, इससे आगे मामला नहीं बढ़ा। हांलाकि इस तरह की धमकियों के बाद प्रशासन को अलर्ट मोड पर आना होता है और जांच की लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है।
Published on:
22 Aug 2024 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
