22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की सेहत से नहीं होगा कोई समझौता: प्रिंसिपल कमलजीत यादव

डिजिटल बाल मेले में सुबोध स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों संग किया संवाद

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 23, 2021

बच्चों की सेहत से नहीं होगा कोई समझौता: प्रिंसिपल कमलजीत यादव

बच्चों की सेहत से नहीं होगा कोई समझौता: प्रिंसिपल कमलजीत यादव

जयपुर,23 जुलाई
हाल ही में राज्य सरकार ने भी अन्य राज्यों की तरह 2 अगस्त को स्कूल खोलने का फैसला किया है। जिसके बाद बच्चे और अभिभावकों के मन में कोरोना महामारी से बिगड़े हालातों को लेकर असमंजस कायम है। क्या सरकार ने स्कूल खोलने की व्यवस्थाएं कर ली है? क्या बच्चों के लिए सरकार का ये फैसला न्यायोचित है ? जैसे सवाल हर किसी बच्चे के मन में घर किए हुए है। अब सुबोध स्कूल की प्रधानाचार्य कमलजीत यादव ने सरकार के पक्ष में अपनी राय रखी। उन्होंने सरकार के इस फैसले की सराहना की और बच्चों के भविष्य के लिए किए गए इस फैसले पर अपनी सहमति जताई। प्रिंसिपल यादव ने ये जवाब जयपुर के टैगोर स्कूल में पढऩे वाले 10वीं कक्षा के छात्र एकलव्य शर्मा की चिंता को शांत करते हुए दिया।
इसी के साथ जब रोज स्कूल की छात्रा चित्रा शर्मा ने प्रिंसिपल यादव से पूछा कि बच्चे इतनी देर तक मास्क कैसे लगाएंगे? सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे होगा? क्या स्कूलों की व्यवस्था पूरी है? इनके जवाब में प्रिंसिपल यादव ने कहा कि इस बारें में सरकार विचार कर रही है और स्कूल खुलने से पहले नई गाइडलाइन जारी करेगी। बच्चों की सेहत से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित डिजिटल बाल मेले में कमलजीत यादव ने बताया कि जो बच्चे स्कूल के क्लासरूम में सामाजिक विज्ञान पढऩे में बोरियत दिखाते थे उन बच्चों का इस अंदाज में राजनीति का ज्ञान लेना वाकई में प्रशंसनीय है। जिसके लिए डिजिटल बाल मेला को धन्यवाद किया जाना चाहिए।