20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : राजस्थान में यहां आज से सप्लाई के दौरान रहेगी एक घंटे बिजली कटौती

Water Supply : राजस्थान में कई जगहों पर गर्मी बढ़ने के साथ पानी की समस्या होने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

May 18, 2024

जयपुर. राजस्थान में कई जगहों पर गर्मी बढ़ने के साथ पानी की समस्या होने लगी है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सांगानेर उपजिला कलक्टर सांगानेर द्वितीय हिम्मत सिंह ने बड़ा फैसला लिया। राजधानी जयपुर के जगतपुर और प्रतापगढ़ के कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई के समय एक घंटे की बिजली कटोती की जाएगी।

जगतपुरा और प्रताप नगर की कई कॉलोनियों में सप्लाई के दौरान धड़ल्ले से बूस्टरों से पानी के दोहन को जलदाय इंजीनियर रोकने में नाकाम रहे। इससे हजारों लोग भीषण गर्मी में पानी का संकट झेलने को मजबूर हो रहे थे। लोगों की परेशानी सांगानेर उपजिला कलक्टर सांगानेर द्वितीय हिम्मत सिंह के पास पहुंची तो उन्होंने जगतपुरा और प्रताप नगर में 25 से ज्यादा कॉलोनियों में शनिवार सुबह से सप्लाई के समय 7.15 से 8.45 तक बिजली कटौती का शेडयूल और कॉलोनियों के नाम जारी किए हैं। माना जा रहा है कि सप्लाई के समय यह कटौती 1 जुलाई तक रहेगी।

इन कॉलोनियों में बिजली कटौती

जगतपुराः सुबह 7.15 से 7.45 तक

कुसुम विहार, जैन कॉलोनी,पवन विहार, तिरूपति नगर, स्वरूप नगर, विज्ञान नगर, रामनगरिया, महादेव नगर गली नंबर 6 से 9 तक, नृसिंह विहार, मोहन नगर, शिवनगर, स्वेत नगर, ओबीसी कॉलोनी, लोटस विहाला, रघुनंदन विहार, दक्षिणपुरी, आनंद विहार, रेलवे कॉलोनी ब्लॉक ए से डी तक, प्रभुप्रदान सिटी, चंद्रगुप्त नगर।

प्रताप नगरः सुबह 7.15 से 7.45 तक

रवींद्र नगर, प्रताप नगर सेक्टर 71

यह भी पढ़ें : चलती ट्रेन के टॉयलेट में नाबालिग से जबरदस्ती करने वाले युवक को सात साल की सजा