- फतेहपुर का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
जयपुर. राजस्थान में गलनभरी सर्दी का दौर जारी है। हिल स्टेशन माउंट आबू ही नहीं, राजधानी जयपुर के जोबनेर और शेखावाटी के फतेहपुर सीकर, चूरू और थार के रेगिस्तान में भी शीतलहर चल रही है। पेड़-पौधों, तालाब, कुंडों के साथ ही सडक़ों और वाहनों पर भी अल सुबह बर्फ जमी नजर आ रही है। वहीं आज से सर्दी का असर कम होने के आसार हैं। इससे तापामान में अधिकतम चार डिग्री तक बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं। हालांकि कुछ जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अलर्ट भी जारी किया गया है।
पाला पडऩे की दी चेतावनी
अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में घना कोहरा और कोल्ड डे रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने एक से दो दिन के लिए जारी किया है। वहीं भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर में बहुत घना कोहरा रहने और पाला पडऩे की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। सर्दी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। कोई अलाव जला रहा है तो कोई घर में ही दुबका है।
छाएंगे हल्के बादल
पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो-तीन दिन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि मावठ या बारिश होने के आसार नहीं हैं।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में शनिवार को सबसे ठंडा फतेहपुर का पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया ।इसके अलावा चूरू का पारा माईनस 0.5 , पिलानी का पारा 1.2 जयपुर का पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।