
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम मूंडरू स्थित बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण राजस्थान बैंक शाखा में सोमवार रात्रि चोरों ने खिड़की उखाड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन कैश काउटंटर के पास पहुंचते ही बैंक का सायरन बजने से उन्हें भागना पड़ा। इससे तिजोरी में रखे पांच लाख रुपए सुरक्षित बच गए। सूचना पर शाखा प्रबंधक कैलाश चंद शर्मा व श्रीमाधोपुर थाना प्रभारी सुगन चंद घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सुबह एएसपी नीमकाथाना सुरेन्द्र दीक्षित व रींगल सीओ तेजपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे।
तिजोरी छूते ही सायरन बजने लगा
पुलिस के अनुसार चोरों ने शाखा भवन के पीछे की खिड़की को उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया। तिजोरी को छूते ही सायरन बजने लगा। लोगों के पहुंचने से पहले ही चोर भाग छूटे। सूचना पर पहुंचे बैंक प्रबंधक ने शाखा को खोला तो खिड़की टूटी नजर आई। शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरा भी टूटा था। बाद में पहुंची श्रीमाधोपुर थाना पुलिस अन्य कैमरों के फुटेज देखे। उसमें करीब 20-25 साल के दो नकाबपोश नजर आए तथा मौके पर जंगले को तोडऩे में काम में ली गई दो लोहे की 3-4 फीट की रोड मिली।
पुलिस के प्रति जताई नाराजगी
बैंक में चोरी के प्रयास की घटना की जानकारी देने के बाद भी श्रीमाधोपुर पुलिस करीब एक घंटे की देरी से घटना स्थल पर पहुंची। घटना के मौका मुआयन के बाद भी किसी पुलिसकर्मी के मौके पर नहीं रुकने से लोगो ने पुलिस की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई।
बैंक के सीसीटीवी कैमरों में दो नकाबपोश की फुटेज मिली है, फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई थी। आरोप गलत है। बैंक को सुरक्षा के लिए चौकीदार लगाना चाहिए।
सुगनचंद, थाना प्रभारी, श्रीमाधोपुर
Published on:
02 Mar 2016 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
