11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पहले टैक्सी बुक करवाई…फिर रास्ते में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Mixing Alcohol In Cold Drink : राजधानी जयपुर में बुधवार बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। पहले तो कुछ लोगों ने टैक्सी बुक करवाई। जब चालक टैक्सी लेकर आया तो कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस वारदात में चोर गाड़ी, मोबाइल और 12 हजार रुपए लूट ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Apr 11, 2024

taxi.jpg

जयपुर: राजधानी जयपुर में वसीम नामक व्यक्ति टैक्सी चलाकर अपना गुजारा करता है...उसके साथ कुछ चोरों ने बेहद बुरा किया। चोरों ने पहले सिंधी कैंप थाना इलाके में चालक (वसीम) से टैक्सी बुक करवाई। जब चालक टैक्सी लेकर पहुंचा तो चोर कार के अंदर बैठ गए। इसके बाद रास्ते में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वसीम की कार व मोबाइल लूट ले गए। पुलिस के मुताबिक चोर, वसीम की गाड़ी, मोबाइल और 12 हजार रुपए लूट ले गए हैं। इसी कार से वसीम अपने घर की रोजी-रोटी चलाता था।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित वसीम के पिता उनियारा निवासी शहजाद खान ने मंगलवार को सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार शाम कुछ लोगों ने उनके बेटे से मेहंदीपुर बालाजी के लिए टैक्सी बुक करवाई थी। रास्ते में बदमाशों ने उनके बेटे को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोश होने के बाद आरोपियों ने कार, मोबाइल व 12 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : Eid al-Fitr पर जयपुर के ईदगाह, मस्जिदों में मेले जैसी रौनक, देखें तस्वीरें