
जयपुर: राजधानी जयपुर में वसीम नामक व्यक्ति टैक्सी चलाकर अपना गुजारा करता है...उसके साथ कुछ चोरों ने बेहद बुरा किया। चोरों ने पहले सिंधी कैंप थाना इलाके में चालक (वसीम) से टैक्सी बुक करवाई। जब चालक टैक्सी लेकर पहुंचा तो चोर कार के अंदर बैठ गए। इसके बाद रास्ते में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वसीम की कार व मोबाइल लूट ले गए। पुलिस के मुताबिक चोर, वसीम की गाड़ी, मोबाइल और 12 हजार रुपए लूट ले गए हैं। इसी कार से वसीम अपने घर की रोजी-रोटी चलाता था।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित वसीम के पिता उनियारा निवासी शहजाद खान ने मंगलवार को सिंधी कैंप थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार शाम कुछ लोगों ने उनके बेटे से मेहंदीपुर बालाजी के लिए टैक्सी बुक करवाई थी। रास्ते में बदमाशों ने उनके बेटे को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। बेहोश होने के बाद आरोपियों ने कार, मोबाइल व 12 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
Published on:
11 Apr 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
