रणकपुर में मंथन से बची 98 सीटों के दावेदारों पर विचार
जयपुर। रणकपुर में १०२ सीटों पर रायशुमारी के बाद भाजपा ने शेष ९८ सीटों के लिए शनिवार को जयपुर के आमेर स्थित एक रिसोर्ट में रायशुमारी शुरू की। पहले दिन ७ जिलों की ३६ सीटों को लेकर रायशुमारी की गई। भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं ने रिसोर्ट में अलग-अलग ब्लॉक्स में गोपनीय तरीके से दावेदारों के नाम एक गुप्त पेटी में डलवाए। सभी से तीन नाम लिखवाए गए हैं। बैठक में सवाईमाधोपुर विधायक दीया कुमारी का नहीं आना चर्चा का विषय रहा। चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक गजेन्द्र सिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल भी रायशुमारी में शामिल नहीं हो पाए।
इस दौरान पांच साल में पहली बार वर्तमान विधायक और मंत्री कार्यकर्ताओं की मनुहार करते नजर आए। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों के साथ बस में बैठकर रायशुमारी के लिए पहुंचे। यही नहीं कई अन्य विधायक भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। हालांकि दावेदारों से नेताओं ने अलग से बात की, जबकि मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारियों से अलग बैठकर राय ली गई। कोर कमेटी में शामिल नेताओं ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर विधानसभावार पदाधिकारियों से सुझाव लिए। इस दौरान पदाधिकारियों से सील बंद बॉक्स में उनके सुझाव दिए, हालांकि सुझाव के नाम पर अधिकतर पदाधिकारी और नेताओं ने संबंधित विधानसभा सीट से अपने पसंदीदा नेता का नाम बतौर प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आगे किया। रायशुमारी में आमंत्रित नेताओं और पदाधिकारियों को एक प्रपत्र दिया गया जिसमें सुझाव व संभावित तीन दावेदार के नाम मांगे गए। चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक गजेन्द्र सिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल शामिल रायशुमारी में शामिल नहीं हो पाए। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, वी.सतीश, अविनाश राय खन्ना, चंद्रशेखर, मंत्री राजेंद्र राठौड़, यूनुस खान, अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक परनामी सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
यूं हुई रायशुमारी
पहले दिन 36 विधानसभा सीटों में भरतपुर के साथ करौली की चार, धौलपुर की चार, सवाईमाधोपुर की चार, अजमेर शहर की दो, अजमेर देहात की 6, टोंक की चार, दौसा की 5 सीटों पर फीडबैक लिया गया। पहले दौर में भरतपुर संभाग की बैठक हुई तो वहीं दूसरे दौर में अजमेर, टोंक और दौसा के कार्यकर्ताओं के साथ फीडबैक लिया गया
समर्थकों में हुई तनातनी
मौके पर कई बार गर्मागर्मी की स्थिति भी देखने को मिली। मालपुरा से वर्तमान विधायक कन्हैया लाल चौधरी और दावेदार जीतराम चौधरी के समर्थकों में तनातनी हुई। वहीं कार्यक्रम स्थल में एंट्री को लेकर भी कार्यकर्ताओं की आपस में कहासुनी भी हुई।
राजाखेड़ा से राजे के लिए मांगा टिकट
राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भी कार्यकर्ता रायशुमारी के लिए पहुंचे। ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को टिकट देने की मांग की। कई दावेदारों ने तो कहा कि अगर सीएम वहां से चुनाव लडऩे की इच्छुक न हों, तभी उनकी दावेदारी पर विचार किया जाए।
शाम को रायशुमारी में पहुंची सीएम
कोर कमेटी सदस्य अगले तीन दिन रिसोर्ट में ही रहेंगे। सीएम वसुंधरा राजे भी शाम को रिसोर्ट पहुंची। उन्होंने भी रात को रिसोर्ट में ही स्टे किया। रविवार को भी सभी रिसोर्ट में रहेंगे। इस दौरान सभी कोर कमेटी सदस्यों ने रात को भी चुनावों पर मंथन किया।
वापस लाएंगे देश के भगोड़े
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि मंदिर बनाया जाए। भाजपा की सरकार मंदिर जरूर बनाएगी। राहुल गांधी पर झूठ का सहारा लेने का आरोप भी लगाए और कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों और माओवादी नक्सलवादियों का साथ दे रही है। जावड़ेकर ने कहा कि देश के भगोड़ों को वापस देश में लाया जाएगा और ये काम मोदी सरकार करने वाली है। भाजपा ने किसानों के ऋण माफ किए है और उद्योगपतियों से पाई-पाई का हिसाब ले रही है। जावड़ेकर ने इस दौरान दो कांग्रेस का जिक्र भी किया जिसमें एक महात्मा गांधी की कांग्रेस और दूसरी राहुल गांधी की कांग्रेस कहा जिसमें राहुल गांधी पर झूठ का सहारा लेने का आरोप भी लगाए।