
'शक्तिमान' के साथ स्क्रीन पर नजर आएगा जयपुर का यह एक्टर
जयपुर . फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में गुलाबी नगरी से बहुत-से कलाकारों ने अपनी पहचान बनाई है। फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या राइटिंग व कास्टिंग डायरेक्शन की। जयपुर की धरा से निकलकर टैलेंट देश-दुनिया में अपना नाम कमा रहा है। इसकी सबसे बेहतरीन मिसाल इंटरनेशनल स्टार इरफान खान हैं। जयपुर से माया नगरी मुंबई जाकर कॅरियर बनाने वालों की फेहरिस्त लगातार बढ़ रही है। जयपुर के मोहित दुबे भी एक्टिंग की दुनिया में खुद को साबित करने में लगे हुए हैं। मोहित जल्द ही बॉलीवुड फिल्म '25 दिसंबर' में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन नवीन अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म में मोहित लीड कैरेक्टर में हैं, जो कि एक बिगड़े हुए रईसजादे का है। खास बात यह है कि फिल्म में मोहित को टीवी शो 'शक्तिमान' फेम सीनियर एक्टर मुकेश खन्ना और किरण कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। यही नहीं, इस फिल्म के अलावा मोहित तेलुगू फिल्म 'ओका सीक्रेट' में भी मुख्य भूमिका में हैं। सनी कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में मोहित कॉलेज गोइंग बॉय के रोल में हैं। मोहित बताते हैं कि ये दोनों फिल्में उनके कॅरियर के लिए काफी अहम हैं। इससे उन्हें एक्टिंग की दुनिया में खुद को स्थापित करने का मौका मिलेगा।
फर्स्ट ब्रेक से पहले दिए 100 ऑडिशंस
अपनी कॅरियर जर्नी के बारे में मोहित कहते हैं, 'मैंने अपनी जर्नी की शुरुआत जयपुर में मॉडलिंग से की थी। 2013 में मैंने मिस्टर राजस्थान का खिताब जीता। 2014 में फेस ऑफ राजस्थान का टाइटल अपने नाम किया। इसके साथ ही काफी शोज और प्रिंट शूट्स के लिए मॉडलिंग की। फिर मैं एक्टर बनने के लिए मुंबई चला गया। मैंने काफी स्ट्रगल किया। मुझे पहला ब्रेक टीवी शो 'सीआईडी' के रूप में मिला। हालांकि इससे पहले मैं करीब 100 ऑडिशंस में खुद की किस्मत आजमा चुका था। फिर मैंने 'एक रिश्ता ऐसा भी', 'उड़ान', 'ड्रीम गर्ल' जैसे टीवी शोज में काम किया। इन दिनों फिल्म '25 दिसंबर' और 'ओका सीक्रेट' कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इन फिल्मों में दर्शकों को मेरा काम पसंद आएगा।'
Published on:
03 Jun 2018 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
