1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में मौसम को लेकर फिर आया यह बड़ा अपडेट, इस दिन से 9 जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD Alert जारी

Rajasthan Weather : राजस्थान में कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। इस बीच अब आईएमडी ने बड़ा अलर्ट जारी किया। राजस्थान के 9 जिलों के लिए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगामी इस दिन से कई जिलों में मौसम बदल जाएगा। नीचे पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Apr 23, 2024

imd alert

जयपुर. राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर बाड़मेर, कोटा, श्रीगंगानगर, पिलानी, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। बाड़मेर में 39.4, कोटा में 38.8, श्रीगंगानगर में 38, पिलानी में 38, जैसलमेर में 38.9, चित्तौड़गढ़ में 38.4, अलवर में 37.4, भीलवाड़ा में 37.4, बीकानेर में 37.1 और जोधपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया। इस बीच आईएमडी ने कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया।

इस दिन से रहेगा सुहावना मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अप्रेल से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर भारत के ऊंचे पहाड़ों पर सक्रिय होगा। ऐसे में राजस्थान के 9 जिलों में बारिश के साथ धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। इन इलाकों का तापमान कंट्रोल में रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अप्रेल से बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

आज इन जिलों में छाए रहेंगे बादल

  • मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़. चूरू, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं के एरिया में बादल छाए रहेंगे साथ ही कहीं-कहीं धूलभरी हवा चलेगी।
  • 24-25 अप्रेल को राजस्थान के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। आसमान साफ रहने से चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा। तापमान में 1-2 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी।
  • 26 अप्रेल से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रीय होगा। जिस वजह से दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के अलावा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के इलाके में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही तेज-धूलभरी आंधी भी चलेगी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें, सड़क पर पापड़ की तरह चिपकी पुलिस जीप