
जयपुर. राजस्थान में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर बाड़मेर, कोटा, श्रीगंगानगर, पिलानी, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। बाड़मेर में 39.4, कोटा में 38.8, श्रीगंगानगर में 38, पिलानी में 38, जैसलमेर में 38.9, चित्तौड़गढ़ में 38.4, अलवर में 37.4, भीलवाड़ा में 37.4, बीकानेर में 37.1 और जोधपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया। इस बीच आईएमडी ने कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अप्रेल से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) उत्तर भारत के ऊंचे पहाड़ों पर सक्रिय होगा। ऐसे में राजस्थान के 9 जिलों में बारिश के साथ धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। इन इलाकों का तापमान कंट्रोल में रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 अप्रेल से बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Published on:
23 Apr 2024 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
