31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक…राजस्थान में महिला अत्याचारों के मामलों में यह जिला बना अव्वल

राजस्थान में जनवरी से लेकर 30 जून तक महिला उत्पीडऩ के लिए 20767 मामले दर्ज किए हैं। ऐसे में रोजाना औसत 115 मामले दर्ज हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 11, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिला दूसरे नम्बर पर
जयपुर।
पिछले छह माह में राजस्थान में महिला अत्याचारों के मामले में अलवर सबसे आगे रहा है। यहां पिछले छह माह में सर्वाधिक 881 महिला अत्याचार से जुड़े मामले सामने आए हैं। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला भरतपुर महिला अत्याचार के मामले में दूसरे नम्बर पर रहा है। भरतपुर में 763 महिला उत्पीडऩ के मामले दर्ज हुए हैं। यह जानकारी गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान लिखित में दी गई।
विधानसभा में विधायक इन्द्रा ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछा कि प्रदेश में इस वर्ष माह जनवरी से 30 जून तक महिला उत्पीडऩ के कितने मामले सामने आए हैं और सरकार ने महिला उत्पीडऩ के लिए क्या-क्या प्रयास किए हैं। सवाल के जवाब में मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने यह जानकारी दी।

राजस्थान में रोजाना सौ से अधिक महिला उत्पीडऩ के मामले
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान दिए गए जवाब के अनुसार राजस्थान में रोज सौ से अधिक महिला उत्पीडऩ के मामले दर्ज हो रहे हैं। राजस्थान में जनवरी से लेकर 30 जून तक महिला उत्पीडऩ के लिए 20767 मामले दर्ज किए हैं। ऐसे में रोजाना औसत 115 मामले दर्ज हो रहे हैं।

कांग्रेस व भाजपा शासन के दौरान महिला उत्पीडऩे की तुलना पर विधानसभा में हंगामा
जब मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने महिला उत्पीडऩ से जुड़े सवाल पर जवाब दिया तो विधायक ने कहा कि पिछले छह माह में महिला अत्याचार के मामले बढ़े हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से जो महिला उत्पीडऩ रोकने के प्रयासों की बात की जा रही है, वे सभी कांग्रेस सरकार से जुड़े हुए हैं। इस पर मंत्री खींवसर ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना की राजस्थान में महिला उत्पीडऩ के मामलों में छह प्रतिशत की कमी आई है। इस पर कांग्रेस ने सदन में काफी देर तक हंगामा किया और नारेबाजी की।

Story Loader