झोटवाड़ा थाना पुलिस ने भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय में पीटीआई भर्ती परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे सरकारी अध्यापक को पकड़ा है।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहनलाल (40) पुत्र लाभूराम विश्नोई बिशनपुरा जालौर का रहने वाला है। 25 सितंबर को जयपुर शहर में विभिन्न स्कूलों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग इन्सटेक्टर (पीटीआई) सीधी भर्ती परीक्षा 2022 दो पारियों में आयोजित की गई थी। जिसमें एक परीक्षा केन्द्र भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय चौमू पुलिया सीकर रोड झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम का था। पीसीआई से सूचना मिली थी कि भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय में परीक्षार्थी की जगह कोई भर्ती परीक्षार्थी बैठा है। इस पर एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी प्रमोद स्वामी और थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
जानकारी ली तो खुलता चला गया राज
पुलिस ने परीक्षा केन्द्र अधीक्षक ममता यादव और कॉलेज प्रशासन के सहयोग से तस्दीक की तो परीक्षा की द्वितीय पारी के शुरू होने से पहले कमरे में बैठे परीक्षार्थी मनोहर लाल को सही नाम पता और रोल नम्बर आदि के संबंध में जानकारी ली गई और पूछताछ की गई। पूछताछ में पाया गया कि जो अभ्यर्थी परीक्षा देने आया है वह असली परीक्षार्थी नहीं है। पूछताछ में उसने बताया कि वह इसी परीक्षा केन्द्र में पहली पारी में 25 सितंबर 2022 को मनोहरलाल की जगह परीक्षा दे चुका हूं। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका असली नाम मोहनलाल पुत्र लाभूराम है और वह बिशनपुरा जालौर का रहने वाला हैं। पुलिस ने परीक्षा खत्म होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
सैकण्ड ग्रेड का अध्यापक है आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मोहनलाल वर्तमान में सैकेण्ड ग्रेड का अध्यापक है। दूसरे व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जिससे परीक्षा देने के लिए सात लाख रुपए में सौदा तय किया गया था। परीक्षा फार्म भरते समय उसने फोटो मनोहरलाल के फार्म पर चस्पा कर दी थी और आधार कार्ड में भी फोटो एडिटिंग करवा दी थी। आरोपी के कब्जे से एडिटिंग किया हुआ आधार कार्ड और प्रथम पारी की ओएमार सीट की कार्बन कॉपी और ई प्रवेश पत्र बरामद किया गया।