
ब्राइट कलर्स के साथ होगा मानसून का स्वागत
जयपुर. शहर से मानसून भले ही दूर हो, लेकिन फैशन में मानसून की छटा बिखरने लगी है। शहर के कई फैशन डिजाइनर मानसून सीजन के आउटफिट्स उतार रहे हैं, जिनमें लहरिया का खास क्रिएशन देखा जा सकता है। साडि़यों और कुर्तों के अलावा लहरियां लहंगे, जैकेट्स और कफ्तान की रंगत भी बढ़ा रहा है। शहर के कई फैशन अपने न्यू कलेक्शन में इसे शामिल किया है। यही नहीं, टॉप्स और ड्रेसेज में भी लहरिया की डिमांड पिछले कुछ सालों की अपेक्षा बढ़ गई है। लिहाजा, इस सीजन में लहरिया पैटर्न के एक्सपेरिमेंट देखने को मिलेंगे।
आरी-तारी, कुंदन और टिकी वर्क
फैशन डिजाइनर क्षितिजा राणा बताती हैं कि आगामी मानसून और वेडिंग सीजन में लहरिया पैटर्न आउटफिट्स की खास रंगत देखी जा सकेगी। हाल ही लहरिया और गोटापत्ती वर्क को लेकर खास आउटफिट उतारे हैं, जिनकी डिमांड वेडिंग में खासतौर पर भी देखने को मिलेगी। इस समय जॉर्जेट्स, फ्रें च शिफ ॉन और क्रेप फैब्रिक्स का चलन ज्यादा है, इनमें भी जर्दोजी, आरी-तारी, गोटा-पट्टी, कुंदन, टिकी और रेशम का काम टे्रडिशनल आउटफिट को रिच बना रहा है।
गाउंस की सबस ज्यादा डिमांड
लहरिया गाउंस डिमांड सबसे ज्यादा देखी जा सकती है। कई ऑनलाइन साइट्स पर लहरिया गाउंस की विस्तृत रेंज मौजूद हैं, जिन्हें जयपुराइट्स काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कफ्तान का भी न्यू कलेक्शन आ गया है। लहरिया पैटर्न में सप्तरंगी, मोठड़ा और शिबोरी पैटर्न काफी चल रहा है।
लॉन्ग कुर्ते एवं जैकेट्स में हिट
एक्सपट्र्स के मुताबिक लहरिया पैटर्न साडि़यों में तो हमेशा से हिट रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में कुर्तों और जैकेट्स में भी इसका खास क्रिएशन देखा जा सकता है। इसके अलावा गाउंस और ट्यूनिक्स में भी लहरिया पैटर्न खूब फब रहा है। फैशन डिजाइनर श्वेता सराफ केजरीवाल के मुताबिक लहरिया सिर्फ ट्रेडिशनल आउटफिट ही नहीं, बल्कि इवनिंग गाउन में भी पसंद किए जा रहे हैं। लहरिया में भी टाई एंड डाई की यूनीक टैक्निक्स को अपनाया जा रहा है, जिसके कारण नए कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। इस समय ब्लैक, पर्पल, नेवी ब्लू और एश ग्रे कलर्स देखे जा रहे हैं।
Published on:
16 Jun 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
