25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला रसद अधिकारी ने किया उचित मूल्य की दुकानो का निरीक्षण तो सामने आया ये इतना बड़ा घपला…यहां पढे़ क्या है मामला

- जिला रसद अधिकारी ने किया निरीक्षण तो गबन हुआ उजागर - रोहट, खौड़ व रायपुर क्षेत्र के तीन राशन डीलर के खिलाफ मामले दर्ज  

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rajeev Dave

Jun 16, 2018

ration shop

जिला रसद अधिकारी ने किया उचित मूल्य की दुकानो का निरीक्षण तो सामने आया ये इतना बड़ा घपला...यहां पढे़ क्या है मामला

पाली. पाली में राशन की दुकानों पर चीनी व गेहूं गायब होने व गबन का मामला सामने आया है। जिला रसद अधिकारी दिनेश विश्नोई की ओर से गत दिनों किए गए निरीक्षण के दौरान यह अनियमितताएं सामने आई है। यह मामले रोहट, खौड़ व रायपुर क्षेत्र की राशन दुकानों के हैं। अब जिला रसद अधिकारी के आदेश पर राशन दुकान संचालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

रसद विभाग के अनुसार तीन उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्र की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन किए जाना सामने आया। इस पर ये मामले दर्ज किए गए हैं।

यह मिली अनियमितताएं

- उचित मूल्य दुकानदार मैसर्स मंगलदास नारायण दास, धोलेरिया शासन, तहसील रोहट का निरीक्षण करने पर मौके पर 38 क्विंटल गेहूं व एक क्विंटल चीनी और 1.5 लीटर केरोसीन का गबन करना पाया गया। इसके खिलाफ रोहट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

- उचित मूल्य दुकानदार मैसर्स पेपसिंह/अर्जुनसिंह, खौड, तहसील-रानी का निरीक्षण करने पर मौके पर 55.30 क्विंटल गेहूं एवं 180 लीटर केरोसीन कम पाया गया। पेपसिंह को पॉस मशीन सं. 1943 आवंटित की गई थी, जिसको कार्यालय में जमा कराने के लिए बार-बार बार-बार नोटिस देने के बाद भी तय समय तक कार्यालय में जमा नहीं कराई गई। साथ ही नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। गुड़ा एन्दला थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

- उचित मूल्य दुकानदार मैसर्स महेन्द्रसिंह/मीठुसिंह, रातडिया, तहसील-रायपुर की जांच करने पर मौके पर 295.27 क्विंटल 300 ग्राम गेहूं व 3.50 क्विंटल चीनी का गबन करना पाया गया। सेंदड़ा थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

कार्रवाई जारी रहेगी

इन दुकानों पर निरीक्षण के दौरान गेहूं, केरोसीन व चीनी में गबन करना सामने आया। इनके लाइसेंस निलम्बित कर दिए गए हैं। अब मामले दर्ज करवाए गए हैं। ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

- दिनेश विश्नोई, जिला रसद अधिकारी, पाली।