
This news came about vasectomy
परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को बढावा देने के लिये पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि इस वर्ष भी परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढाने, समाज में जागरूकता लाने के साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर पुरुष लभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएगी।
पखवाडे के दौरान जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न गतिविधियां होगी। इस वर्ष में सभी गतिविधियों की थीम अब पुरुष निभाऐंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे,अपनी भागीदारी पर की जाएगी। अभियान में प्रथम चरण मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक व दूसरे चरण सेवा वितरण सप्ताह 28 नवंबर से 4 दिसंबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे।
इसके साथ ही सेवा वितरण सप्ताह के अंतर्गत नसबंदी सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित टीमें तैनात की जाएगी। संस्थानों पर बाॅक्सेज स्थापित किए जाएंगे।
Published on:
19 Nov 2022 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
