
आरपीएससी की यह भर्ती परीक्षा 4-5 नवम्बर को, जानें पूरा मामला
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 (Junior Law Officer (Law and Legal Affairs Department)) की तिथि में संशोधन किया है। परीक्षा का आयोजन अब 4 और 5 नवम्बर को होगा। कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 पूर्व में 28-29 अक्टूबर को होनी थी। बार कौंसिल ऑफ इंडिया की विधिक परीक्षा भी 29 अक्टूबर को होने से हजारों अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई। अभ्यर्थियों ने आयोग में ज्ञापन भी दिए। आयोग सचिव आर.एन.मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 4 एवं 5 नवंबर को कराया जाना प्रस्तावित है। विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
ये साक्षात्कार 20 सितंबर से
आयोग सचिव मेहता ने बताया क मत्स्य विभाग की मत्स्य विकास अधिकारी एवं सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती-2019 के पदों की साक्षात्कार तिथि जारी की गई है। मत्स्य विकास अधिकारी के 6 पदों के लिए साक्षात्कार 20 सितंबर और सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के 10 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 21 एवं 22 सितंबर को होगा। साक्षात्कार-पत्र जल्द अपलोड किए जाएंगे।
Published on:
29 Aug 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
