
Rajasthan election Result 2023: राजस्थान में इस बार केवल 18 महिलाएं ही बन पाई विधायक
पिछले बीस सालों में सबसे कम महिलाएं बनी विधायक
जयपुर। भले ही एक तरफ महिला आरक्षण की बातें हो रही हों, लेकिन इस बार राजस्थान में महिला विधायकों की संख्या बहुत कम देखने को मिलेगी। राजस्थान में अब तक सर्वाधिक 28 महिला विधायक का रेकार्ड रहा है।
इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 20 और कांग्रेस ने 28 महिलाओं को टिकट दिया, लेकिन रविवार को आए चुनाव परिणाम में 20 महिलाएं ही इस बार जीत पाई हैं।
पिछले चुनाव में भी घट गई थी संख्या
वर्ष 2008 व 2013 में लगातार राजस्थान में 28-28 महिला विधायक चुनी गई थी। वहीं वर्ष 2018 के चुनाव में यह संख्या 27 रह गई थी। इसमें कांग्रेस की 15, भाजपा की 10, रालोपा व निर्दलीय से एक-एक महिला विधायक चुनी गई थीं।
अब बस एक ही उम्मीद: अगले चुनाव में 66 तक पहुंचे
उम्मीद जताई जा रही है कि अगले चुनाव तक महिला आरक्षण बिल पारित हो जाएगा। ऐसे में राजस्थान में महिला विधायकों की संख्या 66 तक पहुंच जाएगी। फिलहाल राजस्थान में महिला विधायकों की सर्वाधिक संख्या 28 तक पहुंची है। इसके अलावा राज्यसभा व लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या बढेगी। राजस्थान में वर्तमान में एक भी महिला राज्यसभा सांसद नहीं है। लेकिन लोकसभा में तीन महिला सांसद हैं।
राजस्थान में कब-कितनी बनी महिला विधायक
वर्ष -----महिला विधायक
वर्ष 1980- 10
वर्ष 1985-17
वर्ष 1990-11
वर्ष 1993-10
वर्ष 1998-14
वर्ष 2003-12
वर्ष 2008-28
वर्ष 2013-28
वर्ष2018-27
वर्ष-2023-20
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
ये महिलाएं जीती
भाजपा
1-दीया कुमार-विद्याधर नगर
2-अनिता भदेल-अजमेर साउथ
3-दीप्ति किरण माहेश्वरी-राजसमंद
4-वसुन्धरा राजे-झालरापाटन
5-सिद्धि कुमारी-बीकानेर ईस्ट
6-नौक्षम चौधरी-कामंा
7-डॉ.मंज ूबाधवार-जायल
8-शोभा चौहान-सोजत
9-कल्पना देवी-लाडपुरा
-----------------------
कांग्रेस पार्टी
1-शीमला देवी-अनूपगढ़
2-रीटा कुमारी-मंडावा
3-अनिता जाटव-हिंडौन
4-रमिला खडिया-कुशलगढ़
5-सुशीला रामेश्वर डूडी-नोखा
6-इंदिरा-बामनवास
7-गीता बरबड़-भोपालगढ
8-शोभारानी कुशवाह-धौलपुर
9-शिखा मील बराला-चौमूं
----
निर्दलीय
1-डॉ.रितू बनावत-बयाना
2.प्रियंका चौधरी-बाड़मेर
-------------------
Updated on:
04 Dec 2023 10:44 am
Published on:
03 Dec 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
