
‘कांग्रेस राज में बेरोजगारों को दर्द देने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा’
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजस्थान के मान-सम्मान और स्वाभिमान को गिराने के काम हुए। प्रदेश में भाजपा की सरकार के आते ही प्रदेश की जनता के स्वामिभान और सम्मान लौटाने का काम शुरू हो गया है। कांग्रेस राज में प्रदेश के बेरोजगारों को दर्द देने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। पहले प्रदेश दूसरे राज्यों के बदमाशों की शरणस्थली बन गया था। अब अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। आने वाले समय में कोई भी अपराधी राजस्थान आने की सोच भी नहीं सकेगा। मुख्यमंत्री बुधवार को धोद इलाके के बोसाणा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस राज में 19 में 17 पेपर लीक हो गए। इससे बेरोजगारों के साथ उनके परिजन का भी सिस्टम से विश्वास उठ गया था। भाजपा ने चुनाव के दौरान एसआईटी का वादा किया था। अब एसआईटी भी बन चुकी है और काम भी शुरू हो गया है। कांग्रेसराज में पेपर लीक करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि 450 रुपए में सिलेंण्डर देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। इस दौरान वे उज्जवला व एसएसजी सहित अन्य योजनाओं की लाभर्थियों से रूबरू हुए।
खत्म होगा नकल माफिया और गुंडाराज
मुख्यमंत्री ने नागौर जिले के खिंयाला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से जोड़ते हुए कहा कि अब प्रदेश अपराध मुक्त होगा, क्योंकि मोदी की गारंटी की सरकार बन गई। पहले अपराधी बेखौफ थे, लेकिन अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए भी एसआइटी गठित कर दी है, अब आमजन बेखौफ रहें। प्रदेश में नकल माफिया और गुंडाराज खत्म कर देंगे।
Published on:
04 Jan 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
