26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway News: राजस्थान में आज हजारों रेल यात्रियों को करना पड़ सकता है असुविधा का सामना, इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

आज यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railways

Indian Railways

Train News : उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न रेलमार्गों पर लिंक रैक की देरी के चलते दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इस कारण आज यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन (गाड़ी संख्या 12482) आज अपने निर्धारित समय सुबह 06:10 बजे के बजाय 01 घंटा 20 मिनट की देरी से 07:30 बजे श्रीगंगानगर से रवाना हुई।

वहीं अजमेर-सियालदह ट्रेन (गाड़ी संख्या 12988) आज अजमेर से 12:50 बजे रवाना होने वाली थी। लेकिन यह 01 घंटा 40 मिनट की देरी से 14:30 बजे रवाना होगी। इससे पूर्वी भारत की ओर जाने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त इंतजार करना होगा।

ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को अपने कनेक्टिंग ट्रेनों और अन्य यात्रा योजनाओं में परेशानी हो सकती है। खासकर उन यात्रियों को अधिक कठिनाई हो रही है, जो आगे की यात्रा के लिए अन्य साधनों पर निर्भर हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों को सलाह दे रहा है कि वे अपनी ट्रेनों की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट लेते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी असुविधा की स्थिति में रेलवे अधिकारियों से संपर्क करें।