24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से धमकाया, बंदी की पत्नी कराती थी कांफ्रेंस कॉल

बंदी का कॉलः जमीन मेरी पत्नी के नाम कराओ वरना ठीक नहीं होगा अंजाम। महिला गिरफ्तार, बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लेगी पुलिस।

2 min read
Google source verification
जेल से धमकाया, बंदी की पत्नी कराती थी कांफ्रेंस कॉल

जेल से धमकाया, बंदी की पत्नी कराती थी कांफ्रेंस कॉल


जयपुर. जेल में कैद एक बंदी ने जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने के लिए एक व्यक्ति को धमकाया। धमकी देने के लिए बंदी ने पहले पत्नी को कॉल किया और फिर पत्नी ने कांफ्रेंस कॉल कर जमीन मालिक से बात कराई थी। मामला जानकारी में आने पर पुलिस ने कारागार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बंदी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। अब बंदी को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार सायरा प्रतापगढ़ निवासी अकबर मोहम्मद की पत्नी है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अकबर को मादक पदार्थ के एक मामले में इसी साल गिरफ्तार किया था, तभी से वह जिला जेल में है। किसी ने पुलिस अधीक्षक को बुधवार को ही एक पत्र लिखा था। उसमें बताया कि था कि प्रतापगढ़ निवासी इमरान मंसूरी को जेल से धमकी मिल रही है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थानाधिकारी को पड़ताल के निर्देश दिए। इसमें सामने आया कि इमरान को जेल में कैद अकबर धमका रहा है। इमरान ने कुछ दिन पहले जमीन खरीदी है। अकबर ने यह जमीन अपनी पत्नी के नाम कराने की धमकी दी थी। इमरान ने यह भी बताया कि धमकी वाले कॉल पर पति-पत्नी दोनों ने बात की थी। इसके बाद सायरा के नम्बर की पड़ताल की। सायरा के मोबाइल पर लगातार एक नम्बर पर बात हो रही थी। इस नम्बर को लेकर जेल प्रशासन से जानकारी ली गई। दरअसल जेल प्रशासन अधिकारिक रूप से नियमानुसार सरकारी नम्बर से परिजन की बात कराता है। जेल प्रशासन ने जानकारी दी कि सायरा से जिस नम्बर पर बात हुई वह सरकारी नम्बर नहीं है। यह जानकारी आने के बाद कोतवाली थाने में कारागार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसमें सायरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अकबर के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ के लिए अब पुलिस प्रोडक्शन वारटं पर उसे जेल से गिरफ्तार करेगी। जेल से उसका मोबाइल बरामद करने के लिए जेल प्रशासन के साथ तलाशी भी ली जाएगी।