
Threatened
जयपुर। मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी से शुक्रवार रात अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। फिरौती के रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बन्ध में विधायक चौधरी ने नीमराणा थाने में मामला दर्ज कराया है। नीमराणा थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि मुण्डावर विधायक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है कि वे शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे नीमराणा पंचायत समिति में उन्होंने अपना मोबाइल व्हाट्स-एप चैक किया तो उस पर मैसेज आया कि 20 लाख रुपए पहुंचा, नहीं तो दो दिन में मारा जाएगा।
उन्होंने व्हाट्स-एप मैसेज पर ध्यान नहीं दिया। शाम 7.23 बजे रास्ते में उसी नम्बर से व्हाट्स-एप वाइस कॉल आया। व्हाट्स-एप कॉल करने वाला व्यक्ति बोला कि मैं युवराज टाइगर नीमराणा बोल रहा हूं। 20 लाख रुपए दो दिन में दे दे, नहीं तो अंजाम भुगतने की लिए तैयार रहना। उन्होंने नम्बर ब्लॉक कर दिया। उसके बाद दूसरे नम्बर से शाम 7.39 बजे व्हाट्स-एस कॉल आई। मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी ने शनिवार को इस सम्बन्ध में नीमराणा थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं मामले की जांच बहरोड़ थानाधिकारी जिंतेंद्र सोलंकी को सौंपी गई है। विधायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विधायक ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित अन्य को शिकायत भेजी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुण्डावर विधायक को धमकी देने वाले युवराज टाइगर के साथ दो अन्य युवक भी शामिल हैं। वह जयपुर के रहने वाले हैं। इनमें एक युवक ने विधायक को फोन किया था तथा दूसरे ने मोबाइल और सिम उपलब्ध कराई थी। इनमें से एक युवक जयपुर का हिस्ट्रीशीटर है। बहरोड़ थानाधिकारी जितेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार को जयपुर पहुंची। पुलिस टीम ने इन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनके कब्जे से मोबाइल भी बरामद कर लिया है। जिसके माध्यम से धमकी दी गई थी।
Published on:
23 May 2020 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
