
फोटो पत्रिका नेटवर्क
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग के तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। शिनाख्त परेड के बाद आरोपियों की पहचान उजागर की जाएगी। गैंग ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 50 से अधिक वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 27 हजार रुपए नकद, विभिन्न बैंकों के 132 एटीएम कार्ड और दो एटीएम स्वैप मशीनें बरामद की हैं।
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन ने बताया कि, 4 अक्टूबर को प्रताप नगर सांगानेर निवासी रामचन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया गया कि, वह कुम्भा मार्ग पर सुबह 11 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर कैश निकालने गया था। इसी दौरान वहां खड़े युवकों ने बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। थोड़ी देर बाद उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल गणेश, शंकरलाल सहित अन्य की अहम भूमिका रही।
मेवात की यह गैंग जयपुर में आकर भीड़भाड़ वाले इलाकों के एटीएम बूथ की रैकी करते हैं। गैंग के दो लोग एटीएम बूथ के अंदर जाते हैं, इनमें व्यक्ति परिवादी को गुमराह कर उसका एटीएम कार्ड बदल लेता है और दूसरा एटीएम का पिन नंबर देख लेता है।
आरोपियों का तीसरा साथी बूथ के बाहर निगरानी करता है और उसके पास एटीएम स्वैप मशीन होती है। कार्ड मिलने के बाद आरोपी स्वैप मशीन से रुपए का ट्रांजेक्शन कर लेते हैं। यह गैंग हर बार तीन दिन के लिए जयपुर आती और एक ही दिन में सात से आठ वारदात कर मेवात लौट जाती। यह बुजुर्गों और महिलाओं को निशाना बनाते थे।
Updated on:
09 Nov 2025 02:35 pm
Published on:
09 Nov 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
