सांगानेर थाना पुलिस ने शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दो बदमाशों को भी पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक दर्जन से अधिक मुकदमों में पूर्व का चालान शुदा अपराधी हैं। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि 28 अक्टूबर को परिवादी मनीष कुमार योगी ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि वह परिवार सहित सवाईमाधोपुर ससुराल गया हुआ था। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा, एसीपी (सांगानेर) रामनिवास विश्नोई और थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ेः लव ट्रांयगल: शादी के बाद ही नई नवेली दुल्हन बोली-‘हम पहले ही दिल दे चुके सनम’
इस तरह पकड़ में आया बदमाश
टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी किशु उर्फ केशु सिंघीवाल माली की कोठी बगराना कच्ची बस्ती कानोता और जयसिंहपुरा खोर निवासी राकेश सोनी और मनोज सोनी हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने आधा दर्जन से अधिक वारदात करना कबूल किया हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कानोता, खोह नागोरियान, रामनगरिया, सांगानेर में चोरी करना बताया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी का माल खरीदने वाले राकेश सोनी और मनोज सोनी को गिरफ्तार कर लिया।