जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कपड़ा शोरूम में चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाले सांगानेर बाजार के ही दुकानदार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से काफी माल बरामद कर लिया। इस पूरे मामले में हैड कांस्टेबल दशरथ और कांस्टेबल ओमप्रकाश डोबर की अहम भूमिका रही।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि 13 सितंबर को परिवादी मालपुरा गेट निवासी मोहित जियाणी ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 12 सितंबर को चोर शोरूम की छत का दरवाजा तोड़कर सीढियो से उतरकर जींस, पेंट, टी शर्ट, ट्राउजर चुरा ले गए थे। चोरी होने के बाद एसीपी विनोद कुमार शर्मा, थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सैकड़ों कैमरों को खंगाला। मुखबिर तंत्र को लगाया। टीम ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए सांगानेर निवासी राजकिरण वर्मा उर्फ कमल वर्मा, हरिओम उर्फ ओमप्रकाश और चोरी का माल खरीदने के मामले में मालपुरा गेट निवासी शाहरूख खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया हुआ माल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने कई वारदात कबूली है।